उपचुनाव: चुनावी सरगर्मी के बीच ये कद्दावर नेता बीजेपी मुख्यालय तलब, चर्चाओं का बाजार गर्म

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कमलनाथ (Kamalnath) की सरकार गिराकर कांग्रेस (Congress) से भाजपा(BJP) में शामिल हुए नेताओं के शामिल होने के बाद से यह चर्चा आम है कि इससे भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं के बीच असहजता आ गई। हालांकि भारतीय जनता पार्टी के कोई भी वरिष्ठ इस बात को स्वीकार करने से हिचक रहे हैं लेकिन इसका विरोध कहीं ना कहीं नजर आ ही रहा है। अब राजनीतिक सरगर्मियां के बीच बीजेपी के दिग्गज नेता गौरीशंकर शेजवार (Gaurishankar Shejwar) बीजेपी मुख्यालय तलब किए गए थे।

दरअसल बीते दिन उपचुनाव के सरगर्मियां के बीच एक ऐसा मुद्दा हुआ जो चर्चा का विषय बन गया। बीजेपी के कद्दावर नेता गौरीशंकर शेजवार घंटों बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में अपने बेटे मुदित शेजवार के साथ बैठे रहे। कहा जा रहा था कि गौरीशंकर शेजवार और उनके बेटे मुदित शेजवार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) से चर्चा करने हेतु मुख्यालय (Headquarter) पहुंचे थे किंतु जब वे दोनों प्रदेश मुख्यालय पहुंचे उस वक्त वीडी शर्मा मुख्यालय में मौजूद नहीं थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi