कमलनाथ ने फिर मंच से इनको कहा आइटम, किया ये बड़ा वादा

kamalnath

खंडवा, सुशील विधानी। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (former cm kamalnath) ने आज भाजपा की शिवराज सिंह सरकार पर खूब निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह हमसे 15 महीने का हिसाब मांग रहे हैं, लेकिन खुद अपने 7 महीने का हिसाब नहीं दे रहे हैं। इस दौरान उन्होने एक बार फिर मंच से आइटम की बात करते हुए अपनी सफाई दी।

उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह ने मध्य प्रदेश में 15 साल राज किया उसके बाद भी किसान आत्महत्या कर रहे हैं, युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। कमलनाथ ने कहा कि 15 साल में किसानों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया, जब हमारी सरकार बनी तो हमने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया यह विधानसभा में भी प्रमाणित है। कमलनाथ ने वचन देते हुए कहा कि यदि दोबारा वह सत्ता में आए तो बचे हुए किसानों का भी कर्जा माफ करेंगे।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।