MP उपचुनाव 2020: आज शाम थम जाएगा उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान, जनसंपर्क में लगी पार्टिया

दमोह उपचुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में विधानसभा की 28 सीटों (28 seats of assembly) पर उपचुनाव (by-election) 3 नवंबर को होना है। इससे पहले रविवार को चुनाव प्रचार थम जाएगा। चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले पार्टी के नेता अपनी पूरी ताकत के साथ जनसभा के साथ के द्वारा जनता को साधने की कोशिश करेंगे। वहीं आखिरी दिन की पार्टियों की रणनीति में भी बदलाव देखने की उम्मीद है। एक तरफ जहां सीएम शिवराज (CM Shivraj) आज 4 सीटों पर जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं दूसरी तरफ कमलनाथ (kamalnath) का सारा ध्यान ग्वालियर-चंबल (gwalior-chambal) वाले इलाके में लगा हुआ है।

दरअसल रविवार शाम 6:00 बजे उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा। 9 घंटे तक पार्टी के नेता पूरी कोशिश के साथ अधिक से अधिक सीटों पर पहुंचकर जनसंवाद की कोशिश करेंगे। बीजेपी के तमाम नेता अंतिम दिन रोड शो करेंगे और ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जनता तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। वहीं शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) खुद मोर्चा संभाले हुए हैं। वह हाटपिपलिया (hatpipaliya) और उसके आसपास के इलाकों में जनसभा को संबोधित करेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi