MP उपचुनाव: कांग्रेस नेता ने बीजेपी नेता को जमकर पीटा, गौरव रणदिवे ने की गिरफ्तारी की मांग

उपचुनाव

इंदौर, आकाश धोलपुरे। प्रदेश की सांवेर सीट पर मंगलवार को मतदान होना है लेकिन इसके पहले शनिवार रात को सांवेर विधानसभा क्षेत्र के लसूड़िया थाना इलाके में निपानिया में दो पक्षो में जमकर विवाद और मारपीट का मामला सामने आया है। जिसके बाद देर रात थाने पर बीजेपी जिला अध्यक्ष और नगर अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थाने पर पहुंचे। जहां बीजेपी नेताओं ने कांग्रेसियों पर मारपीट के आरोप लगाए जबकि जिन लोगो पर आरोप लगाए गए है। उनका कहना है कि हम कांग्रेस के वोटर है और पूरे परिवार पर बीजेपी को वोट देने का दबाव डाला जा रहा है। हालांकि इस मामले में लसूड़िया पुलिस जांच में जुट गई है।

दरअसल, घटना शनिवार रात लसूड़िया थाना क्षेत्र में स्थित निपानिया के रविदास नगर की बताई जा रही है। जहां दो पक्षों में विवाद हो गया और विवाद में बीजेपी कार्यकर्ता और बूथ अध्यक्ष के घायल होने की ख़बर भी सामने आई है।इधर,विवाद की सूचना मिलने पर बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता लसूड़िया थाने पहुंचे और सभी ने मारपीट करने वालो को कांग्रेसी बताया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi