भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh) की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By-election) के लिए विधानसभा क्षेत्रों में अब शिक्षकों (Teachers) की भी ड्यूटी लगेगी| शिक्षकों की सेवाएं जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंप दी गई हैं। स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) द्वारा सोमवार को इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया गया है|
जिन विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव है, वहा कार्यरत शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव कार्य के लिए लगाईं जा सकेगी| स्कूल शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों की सेवाएं जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंप दी गई हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश ने इसको लेकर 9 अक्टूबर को हुई बैठक में निर्देश दिए थे। जिसके बाद आज राज्य शासन ने शिक्षकों की सेवाएं निर्वाचन कार्य संपन्न होने तक जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंप दी है|
बता दें कि प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होना है| उपचुनाव का परिणाम 10 नवंबर को आएगा|