कांग्रेस प्रत्याशी स्वयं के विकास के लिए लड़ रहे हैं चुनाव-डॉ नरोत्तम मिश्रा

दतिया, सत्येन्द्र रावत।शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश शासन के गृह जेल विधि विधायक संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भांडेर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रक्षा संतराम सिरोनिया के समर्थन में ग्राम परासरी सरसई अस्तोड़ और सलेतरा में नुक्कड़ सभाएं ली। ग्राम वासियों द्वारा गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का स्वागत किया गया।

इसके पश्चात ग्रह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा किसान विरोधी नीतियों को बढ़ाती है। जबकि भारतीय जनता पार्टी हमेशा किसानों के हित में नीतियां बनाती है, जिससे किसानों का भला हो किसान आगे बढ़े। देश का किसान आगे बढ़ेगा तभी जाकर भारत देश विकास की ओर बढ़ेगा। पूरे विश्व की सोच बदल गई है। सारा विश्व विकास की ओर अग्रसर है। लेकिन कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के नेता बिल्कुल नहीं बदले।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।