नरोत्तम का तंज, कांग्रेस से एक ओर विधायक गया तो कमलनाथ हो जाऐंगे 30 मार खां

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में विधानसभा उपचुनाव (Assembly by-election) से पहले कांग्रेस (congress) की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। सरकार गिरने के बाद से राहुल लोधी (rahul lodhi) के इस्तीफे तक इन छह महिनों में कांग्रेस के 29 विधायक पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं। प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसी स्थिति बनी है जब 29 विधानसभा सीट रिक्त हुई हो और उपचुनाव की स्थिति बनी हो। वहीं 29 विधायकों के कांग्रेस छोडऩे पर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने कमलनाथ (kamalnath) पर तंज कसा है। उन्होंने राहुल लोधी के इस्तीफे के बाद कहा कि 29 सीटों पर उपचुनाव होने है, एक ओर गया तो कमलनाथ 30 मार खां हो जाएंगे।

डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल लोधी के इस्तीफे के बाद से यह बात साफ है कि इन उपचुनाव में कांग्रेस विपक्ष का नेता चुनने का चुनाव लड़ रही है। अब सरकार में आने की बात तो समाप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि जो कमलनाथ कहते थे कि तीन तारीख के बाद चार आएगी, अब वो चार तारीख को भी विपक्ष में रहने वाले है यह तय हो गया। पूरे कांग्रेस में भगदड़ की स्थिति है। चार तारीख को चार्टर बुक है कमलनाथ का और वो चले जाऐंगे। मंत्री मिश्रा ने कहा कि राहुल लोधी के इस्तीफे के बाद कमलनाथ के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हुए है। जो कमलनाथ विधायकों से कहते थे चलो- चलो, अब विधायक ही चल दिए। राहुल लोधी का जाना कमलनाथ का अक्षम्य नेतृत्व दर्शाता है। प्रदेश के अंदर अब कांग्रेस एक डूबता जहाज है, मैं पहले से कहता था। अब इस कांगेस में कोई रहने वाला नहीं है। मंत्री मिश्रा ने निशाना साधते हुए कहा कि राहुल लोधी ने तो अपनी स्तिथि बता दी और दिल्ली के राहुल गांधी I(rahul gandhi) ने भी उनकी स्तिथि रखी है। परिणाम के बाद राहुल का जो बयान था वो कमलनाथ को भारी पडऩे वाला है।


About Author
Avatar

Neha Pandey