अलीराजपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में हुए उपचुनावों के नतीजों ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिवाली से पहले ही बड़ा तोहफा दे दिया है। चार में से तीन सीटों पर जीत के बाद बीजेपी के कार्यकर्ता फूले नहीं समा रहे हैं। खंडवा, जोबट और पृथ्वीपुर में मिली शानदार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के इरादे 2024 के चुनाव में जीत को लेकर और मजबूत हो गए हैं।
बीजेपी के तीन सीटों पर जीत के अलावा जो इस बार देखने लायक बात सभी के सामने आई वो थी अलीराजपुर जिले की जोबट सीट के परिणाम। इस सीट पर रही बीजेपी की सुलोचना रावत 6104 वोटों से विजयी रही, वहीं कांग्रेस के महेश पटेल दूसरे स्थान पर रहे। पर सबसे मजेदार बात जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा वो थी तीसरी स्थान पर रही NOTA (none of the above)। बात करें NOTA की तो तो 5611 वोटों के साथ यह तीसरे स्थान पर रहा।
इंदौर में BJP ने मनाया उपचुनाव में जीत का जश्न, मंत्री सिलावट ने कहा-रैगांव हार की करेंगे समीक्षा
परिणाम आने के बाद चुनावी विशेषज्ञों का कहना है कि अब अनुसूचित जाति के लोग पहले से ज्यादा जागरूक हो चुके हैं, वे जानते हैं की उन्हें उनके मताधिकार का उपयोग कैसे करना है। समाज के पढ़े और जागरूक लोग अब अपने अधिकारों का इस्तेमाल करना सीख चुके हैं। वे अब उम्मीदवार को नहीं उम्मीदवार की योग्यता को देखकर वोट करते हैं।
इलाके के आदिवासी संगठनों की बात मानें तो उनका कहना है कि अब हमें एक ऐसी पार्टी की आवश्यकता है जो हमारे मुद्दों पर चर्चा करे और उनका समाधान करे, पर कांग्रेस और बीजेपी हमारे मुद्दों को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं दिखाई देती हैं। इसलिए सभी के द्वारा nota का चुनाव किया गया है।
Virat Kohli की कैप्टंसी पर खतरा, रोहित शर्मा कर सकते हैं मेजबानी
जहां एक ओर संगठनों ने अपनी बात रखकर nota बटन दबाने की वजह बताई वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने इसे अधिकारियों की कांग्रेस के खिलाफ षडयंत्र बताया। कांग्रेस का कहना है कि अधकिरियों ने जानबूझकर कांग्रेस के वोटों को nota की तरफ मोड़ दिया। उन्होंने ने कहा कि मशीन में पहला बटन कांग्रेस का है और आखरी बटन नोटा का, ऐसे में जब आम इंसान वोटिंग अधिकारी से पूछते थे की कौनसा बटन दबाएं, तब वे कहते थे पहला। पर लोगों को ये नही बताया गया की ऊपर से पहला या नीचे से पहला। इन बातों का खण्डन करते हुए बीजेपी का कहना है कि नोटा का तीसरे स्थान पर आना साफ दर्शाता है कि लोग कांग्रेस से खुश नहीं हैं और इसलिए उनके द्वारा नोटा का चयन किया गया है।