किसानों को साधने में जुटी भाजपा और कांग्रेस, वादों और आश्वासन की झड़ी

मंदसौर, तरुण राठौर| सुवासरा विधानसभा में उपचुनाव (Byelection) को लेकर चल रहे महासंग्राम के बीच दोनों ही पार्टी किसानों को अपने पक्ष में करने में लगी है। इसके लिए वह दिनरात एक कर रैलियां ओर सभा कर उनके बीच में पहुंचकर अपने आपको किसान समर्थक व दूसरी पार्टी के प्रत्याक्षी को किसान विरोधी बताने से बाज नहीं आ रहे है। इसी के चलते रोजाना दोनों ही पार्टी के बड़े नेता क्षेत्र में डटे हुए। वहीं कई स्टार प्रचारक (Star Campaigner) भी अपने अपने समर्थ के पक्ष वोट दिलाने के लिए मेहनत कर रहे है।

भाजपा (BJP) जहां 15 महीने की कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) को किसान विरोधी और धोखेबाज बता रही है। ताकि वह कांग्रेस (Congress) को वोट न देकर बीजेपी को दे। जबकि कांग्रेस शिवराज सरकार (Shivraj Government) के साथ ही मंत्री हरदीपसिंह को गद्दार कहने से बाज नहीं आ रहे है। ताकि वह किसानों को अपने समर्थन में लेकर सुवासरा विधानसभा सीट को हासिल कर सके।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News