MP Election 2023: जयस ने 9 उम्मीदवारों के नाम का किया एलान, मांधाता से राहुल चंदेलकर और हरदा से राजेश कर्मा को मिला टिकट

जयस ने मध्य प्रदेश के मांधाता, नेपानगर, हरदा, राजपुर, बागली, राघौगढ़, धरमपुरी, बड़वाह और टिमरनी विधानसभा के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है।

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) पार्टी ने 9 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दिया है। जयस ने मध्य प्रदेश के मांधाता, नेपानगर, हरदा, राजपुर, बागली, राघौगढ़, धरमपुरी, बड़वाह और टिमरनी विधानसभा के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है।

इनको मिला टिकट

जयस ने मांधाता विधानसभा सीट से राहुल चंदेलकर, नेपानगर से नंदकिशोर डोंडी, हरदा, राजेश कर्मा, राजपुर से सुनील सोलंकी, बागली से सूरज डावर, राघौगढ़ से मर्दनसिंह भौल, धरमपुरी से भानु गिरवाल, बड़वाह से लखन आर्वे,  और टिमरनी विधानसभा से रमेश मस्कोले उम्मीदवार बनाया है।

इससे पहले बैतूल जिले के पांच विधानसभा सीट पर किया था एलान

गौरतलह है कि जयस ने इससे पहले 18 अक्टूबर को बैतूल जिले के सभी पांचों सीटों पर उम्मीदवार के नाम का एलान किया था। जिसमें भैंसदेही विधानसभा सीट से जयस जिलाध्यक्ष संदीप धुर्वे, घोड़ाडोंगरी से इंजीनियर चंद्रशेखर राजा धुर्वेष बैतूल से महेश शाह उइके, आमला से राकेश महाले और मुलताई विधानसभा सीट से गुड्डू अहाके को उम्मीदवार बनाया है।

रात मे आते हे भूरे सपने ? तो अपनाए ये उपाय सर्दी – जुखाम ओर खांसी का रामबाण इलाज है ये मसाले जानिए तांबे की अंगूटी पहनने के फायदे सिंह राशि के जातक अनजान लोगों से रहें सावधान जाने आज का राशिफल