MP Election: बीएसपी ने जारी की चौथी लिस्ट, 31 उम्मीदवारों के नाम घोषित, जानें कौन कहाँ से लड़ेगा चुनाव

MP Election: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची के जरिए 31 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। जबलपुर पश्चिम के लिए दिनेश कुशवाहा को टिकट मिला है। देवतालव (रीवा) से अमरनाथ पटेल चुनाव लड़ेंगे। इंदौर-1 के लिए बसपा ने सुनील कुमार अहिरवार पर भरोसा जताया है। वहीं राऊ (इंदौर जिला) के लिए कुमारी देवकी मण्ड़लोई को टिकट प्रदान किया गया है।

MP Election: बीएसपी ने जारी की चौथी लिस्ट, 31 उम्मीदवारों के नाम घोषित, जानें कौन कहाँ से लड़ेगा चुनाव

 

महाराजपुर (छतरपुर) से महेश कुशवाहा, कोलारस से नवल सिंह धाकड़, खुरई से मनोज रजक, देवसर (सिंगरौली) से शिवशंकर साकेत, बहोरीबन्द (कटनी) से गोविंद पटेल, होशंगाबाद से प्रदीप मांझी, पंधाना (खंडवा) से मनोज सोलंकी, बीना से रामेन्द्र अहिरवार, सांची से सूरज पाल सिंह, सारंगपुर से देवकरन वर्मा, राजगढ़ से इन्दर सिंह वर्मा, शजापुर से भागीरथ बगानिया, देवास से हाजी जाकिर हुसैन और अलीराजपुर से अंतरसिंह पटेल को टिकट को चुनाव लड़ेंगे।

MP Election: बीएसपी ने जारी की चौथी लिस्ट, 31 उम्मीदवारों के नाम घोषित, जानें कौन कहाँ से लड़ेगा चुनाव

कुमारी मायावती के आदेशानुसार बसपा द्वारा जारी किए गए इस सूची में मुकेश सोनगरा, लीलाराम मालवीय, मुकेश रावत, दशरथ सिंह अंजना, जीवन मालवीय, संतोष प्रसाद साकेत, राम खिलावन, निर्भय सिंह चंद्रवंशी और अन्य प्रत्याशियों के नाम शामिल है।
 

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News