MP Election: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची के जरिए 31 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। जबलपुर पश्चिम के लिए दिनेश कुशवाहा को टिकट मिला है। देवतालव (रीवा) से अमरनाथ पटेल चुनाव लड़ेंगे। इंदौर-1 के लिए बसपा ने सुनील कुमार अहिरवार पर भरोसा जताया है। वहीं राऊ (इंदौर जिला) के लिए कुमारी देवकी मण्ड़लोई को टिकट प्रदान किया गया है।
महाराजपुर (छतरपुर) से महेश कुशवाहा, कोलारस से नवल सिंह धाकड़, खुरई से मनोज रजक, देवसर (सिंगरौली) से शिवशंकर साकेत, बहोरीबन्द (कटनी) से गोविंद पटेल, होशंगाबाद से प्रदीप मांझी, पंधाना (खंडवा) से मनोज सोलंकी, बीना से रामेन्द्र अहिरवार, सांची से सूरज पाल सिंह, सारंगपुर से देवकरन वर्मा, राजगढ़ से इन्दर सिंह वर्मा, शजापुर से भागीरथ बगानिया, देवास से हाजी जाकिर हुसैन और अलीराजपुर से अंतरसिंह पटेल को टिकट को चुनाव लड़ेंगे।
कुमारी मायावती के आदेशानुसार बसपा द्वारा जारी किए गए इस सूची में मुकेश सोनगरा, लीलाराम मालवीय, मुकेश रावत, दशरथ सिंह अंजना, जीवन मालवीय, संतोष प्रसाद साकेत, राम खिलावन, निर्भय सिंह चंद्रवंशी और अन्य प्रत्याशियों के नाम शामिल है।