अनूपपुर के मोहरी पोलिंग बूथ पर वोटिंग जारी , 11 बजे तक 27 प्रतिशत मतदान

Published on -
Voting-continues-on-Anuppur's-Mohali-polling-booth

अनूपपूर

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के मौहरी में विधानसभा चुनाव के लिए पुर्नमतदान  की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। मौहरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 180 में आठ बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। बताते चले कि 56 वोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में दर्ज नहीं होने के कारण आज यहां दोबारा वोट डाले जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने 28 नवंबर को यहां जो मतदान हुआ था, उसे निरस्त कर दिया है।  केंद्र पर 699 मतदाता आज फिर से मतदान करेंगे। वोटिंग में किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए 100 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पूरे प्रदेश में मौहरी ही इकलौता मतदान केंद्र हैं, जहां दोबारा वोट डाले जा रहे हैं। 11 बजे तक 27 प्रतिशत मतदान हो चुका है।धीरे धीरे लोगों में रुझान बढ़ता दिखाई दे रहा है।

दरअसल, मोहड़ी में कुल 550 वोट डाले गए थे। जबकि वहां के मतदान रजिस्टर में 606 मतदाताओं के नाम मतदान के लिए दर्ज किए गए हैं। इस वजह से 56 वोट का अंतर यहां सामने आया था। बताया जा रहा है पोलिंग बूथ पर मौजूद अफसर लन्च करने गए थे। उनकी गैर मौजूदगी में किसी दूसरे व्यक्ति ने वहां जिम्मेदारी संभाली थी। लेकिन इस दौरान कुछ गड़बड़ी होने से 56 वोट ईवीएम में दर्ज नहीं हो पाए। बाद में जब जांच की गई तो इस मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद राज्य चुनाव आयोग ने यहां पुर्नमतदान की सिफारिश की थी, जिसके लिए दिल्ली से इजाजत मिल गई है। यहां से भाजपा के लिए रामलाल रौतेल, कांग्रेस की तरफ से बिसाहूलाल सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।  मौहरी के 699 मतदाता फिर से मतदान कर रहे हैं, इनमें 332 महिलाएं और 367 पुरुष शामिल हैं।हालांकि 28 नवंबर की तरह आज मतदाताओं में कोई उत्साह नही देखा गया है। सुबह से अबतक कुछ ही लोग वोटिंग के लिए पहुंची है।हालांकि दिन का आंकड़ा बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News