गाजियाबाद, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश में बदमाशों पर कड़ी सख्ती के बावजूद बदमाशों ने 12 लाख की लूट कर बड़ी चुनौती दी है। बेख़ौफ़ बदमाश पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में दिन दहाड़े 12 लाख की लूट कर फरार हो गए।
लूट की ये घटना नूरनगर इलाके के नंदग्राम में हुई यहाँ स्थित PNB की शाखा में हथियारबंद बदमाश घुसे और उन्होंने 12 लाख रुपये कैश लूटा और फरार हो गए। जिस बैंक में ये लूट हुई उसमें सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था।

ये भी पढ़ें – Navratri Special : व्रत में अगर खाने का मन करे स्वीट डिश, तो झटपट बना लीजिए सिंघाड़े के आटे का केक
बता दें के इसी सप्ताह में लूट की ये दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले पिछले दिनों पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ 25 लाख की लूट की थी घटना के बाद एसएसपी पवन कुमार को हटा दिया गया लेकिन बदमाश पुलिस को चुनौती देने से नहीं चूक रहे।