PM किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी, ऐसे चेक करें रकम, पैसा ना आने पर फॉलो करें ये स्टेप्स

Diksha Bhanupriy
Published on -

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के सीकर दौरे पर गए हुए हैं। यहां पर उनकी जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें वह किसानों के लिए कुछ बड़े ऐलान करने वाले थे। इसी के साथ देश के करोड़ो किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की राशि भी ट्रांसफर की जाने वाली थी, जिसे ट्रांसफर कर दिया गया है।

राजस्थान के सीकर से प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी की है, जिसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। सरकार द्वारा 8.5 करोड़ किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 17000 करोड रुपए हस्तांतरित किए गए।

 

ऐसे चेक करें आवेदन की स्थिति

अगर आप किसान सम्मान निधि में किए गए अपने आवेदन की स्थिति को जानना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार द्वारा टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। 15561 पर कॉल कर आप आसानी से अपने आवेदन की स्थिति को जान सकते हैं।

पैसे आए या नहीं ऐसे लगाएं पता

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त जारी हो चुकी है। ऐसे में अगर आप यह पता लगाना चाहते हैं कि आपके खाते में पैसे ट्रांसफर हुए हैं या नहीं, तो आप कुछ आसान तरीके से पता लगा सकते हैं।

– पैसे ट्रांसफर होने पर आपके खाते में पैसा पहुंचने का मैसेज आपको बैंक के द्वारा किया जाएगा।

– बैंक में जाकर पासबुक में एंट्री करवा कर आप इसका पता लगा सकते हैं।

– नजदीकी एटीएम पर जाकर बैलेंस चेक ऑप्शन के जरिए भी आप राशि आई है या नहीं इस बारे में जानकारी ले सकते हैं।

पैसा आने का SMS ना मिलने पर करें ये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो किस्त जारी की है वह देश के सभी किसानों के खाते में नहीं की गई है। कुछ किसान अभी बाकी हैं, जिन्हें 31 जुलाई तक किस्त ट्रांसफर की जाएगी। लेकिन अगर आपके खाते में रकम आने का मैसेज आप तक नहीं पहुंचा है, तो आप इसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। अगर फिर भी जानकारी नहीं लग रही है कि सरकार द्वारा दिए गए कुछ नंबरों पर इसका पता लगाया जा सकता है।

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261

टोल फ्री नंबर- 18001155266

लैंडलाइन नंबर- 011- 23381092, 23382401

ईमेल आईडी- pmkisan-ict@gov.in

 


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News