Cheapest Markets Of Hyderabad : ये है हैदराबाद के सबसे सस्ते बाजार, कम दाम में कर सकते हैं शॉपिंग
Cheapest Markets Of Hyderabad : हैदराबाद काफी ज्यादा फेमस शहरों में से एक है। यहां घूमने के साथ शॉपिंग करने के लिए भी फेमस है। आप यहां शॉपिंग करने का लुफ्त उठा सकते हैं।
Cheapest Markets Of Hyderabad : भारत में ऐसे कई सारे शहर है जहां के बाजार काफी ज्यादा फेमस है। जहां से लोग सस्ते में शॉपिंग करने का लुफ्त उठाते हैं। इन्हीं में से एक है पुरे भारत में फेमस हैदराबाद के मार्केट। वैसे तो हैदराबाद शहर काफी ज्यादा फेमस है यहां का स्वादिस्ट व्यंजन और सस्ते मार्केट लोगों को खूब लुभाते हैं। हैदराबाद पढ़ने या नौकरी करने आए लोगों के लिए भी सबसे अच्छी जगहों में से एक हैं।
ऐसे में उनके लिए यहां के सस्ते मार्केट काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली जगहों में से एक हैं। यहां के पुराने, रंगीन और भीड़भाड़ वाले बाजार भी काफी ज्यादा चर्चित है। अगर आप भी यहां रहते है या फिर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं और सस्ते में शॉपिंग करना चाहते हैं तो आज हम आपको सबसे सस्ते बाजारों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते है –
ये है सस्ते बाजार –
संबंधित खबरें -
परफ्यूम मार्केट
हैदराबाद के चारमीनार का परफ्यूम मार्केट सबसे ज्यादा चर्चित और सस्ता है। यहां आप सस्ते में शॉपिंग कर सकते हैं। आपको यहां पर कस्तूरी, चमेली और गुलाब की खुशबू वाले इत्र भी खरीदने के लिए मिल जाते हैं। इसके अलावा यहां और भी कई चीज़ों की दुकानें है जहां से आप सामान खरीद सकते हैं। वैसे ये मार्केट खास तौर पर परफ्यूम के लिए ही फेमस है।
लाड मार्केट
हैदराबाद का लाड मार्केट सबसे पुराने बाजारों में से एक है। यहां पर आपको सस्ते दामों में रंग-बिरंगी चूड़ियों और कंगन खरीदने को मिल जाते हैं। इसके अलावा आप यहां से डिजाइनर और प्रिंटेड चूड़ियों भी खरीद सकते हैं। ये मार्किट सबसे ज्यादा चूड़ियों के लिए फेमस है।
बेगम बाजार
हैदराबाद का बेगम बाजार सूखे मेवे, कपड़ों के सामान, जूते, इत्र हर चीज़ के लिए फेमस है। ये मार्केट सबसे सस्ता है। यहां आप कम दामों में सब चीज़ें खरीद सकते हैं। यहां शॉपिंग करने का मजा ही कुछ और होगा। इस बाजार को हैदराबाद का दूसरा सबसे बड़ा ताजा मछलियों का बाजार भी कहा जाता है।
एंटीक मार्केट
हैदराबाद का एंटीक मार्केट भी काफी ज्यादा फेमस और चर्चित है। यहां आपको होम डेकोरेशन से लेकर खूबसूरत फर्नीचर, किचन अप्लाएंसेस और होम अप्लाएंसेस तक के सामान आसानी से मिल जाते हैं। ये मार्केट काफी ज्यादा सस्ता है। यहां आप कम दामों में अच्छे सामानों की खरीदारी कर सकते हैं।
पॉट मार्केट
हैदराबाद के सिकंदराबाद में मौजूद पॉट मार्केट सोने, चांदी, हीरे के गहने के साथ-साथ आर्टिफिशियल गहने के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां आपको हर तरह के धातु और गहने खरीदने का मौका मिल जाता है। आप इस मार्किट में शॉपिंग के लिए जा सकते हैं।