दशहरा में लाखों कर्मचारियों को मिलेगा बढ़े वेतन के साथ ‘प्रमोशन’ का लाभ, स्क्रीनिंग समिति गठित, विभागों को निर्देश

employees

Employees Promotion, Bihar Employees Promotion : राज्य में लाखों कर्मचारियों को बढ़े वेतन के साथ प्रमोशन का लाभ दिया जाएगा। मुख्य सचिव द्वारा विभागों को निर्देश दिए गए हैं। बिहार कैबिनेट बैठक में लिए निर्णय के बाद अब राज्य कर्मियों को प्रमोशन नियमित वेतनमान सहित अन्य सुविधा देने की पॉलिसी का फैसला किया गया हैं।मुख्य सचिव आमिर सुबहानी द्वारा सभी विभागों को प्रमोशन के निर्देश दिए गए हैं।

बिहार में 2016 से अधिकारी कर्मचारियों के प्रमोशन पर रोक लगी हुई है। मुख्य सचिव के आदेश के बाद अब सभी विभागों के अधिकारियों को प्रोन्नत करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं पदोन्नति के 76525 पद रिक्त हैं, उन पर नियमित अधिकारियों की तैनाती भी की जा सकेगी। राज्य कर्मचारियों को पदोन्नति के लिए खाली 76525 पदों को जल्द प्रमोशन के जरिए भरे जाएंगे। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रमोशन के साथ कार्यकारी प्रभार देने पर भी विचार किए जाने को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा हर विभाग में स्क्रीनिंग समिति का गठन किया गया है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक कोशिश यही है कि दशहरा के बीच अधिकारी कर्मचारियों को प्रमोशन का लाभ दिया जा सके।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi