5th-6th Pay commission CPSEs Employees DA Hike : केन्द्रीय कर्मचारियों पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। केन्द्र सरकार ने 7वें वेतन आयोग के कर्मचारियों पेंशनरों का डीए 4 फीसदी बढ़ाने के बाद अब केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (सीपीएसई) के पांचवें और छठे वेतन आयोग के कर्मचारियों के डीए में भारी बढ़ोत्तरी की है। वित्त मंत्रालय के सार्वजनिक उद्यम विभाग द्वारा एक कार्यालय ज्ञापन के माध्यम से इसकी घोषणा की गई है।
जानिए छठे वेतन आयोग के कर्मचारियों का कितना बढ़ा डीए
दरअसल, केन्द्र सरकार ने छठे वेतन आयोग और पांचवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन पाने वाले सीपीएसई कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में वृद्धि की है। इसके तहत छठे वेतन आयोग के कर्मचारियों के डीए में 9प्रतिशत वृद्धि की है, जिसके बाद कर्मचारियों का डीए 211% से बढ़कर 230% हो गया है। नई दरें 1 जुलाई 2023 से लागू होगी, ऐसे में जुलाई से अक्टूबर महीने तक का एरियर भी मिलेगा, ऐसे में कर्मचारियों की दिसंबर में सैलरी बढ़कर आएगी। उदाहरण अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 43,000 रुपये प्रति माह है और उसे छठे वेतन आयोग के तहत 212% पर करीब 91000 रुपये डीए मिल रहा था तो 230% पर यह बढ़कर 98000 के आसपास हो जाएगा।कार्यालय ने कहा, “ये दरें सीआईडीए कर्मचारियों के मामले में लागू हैं, जिनका वेतन डीपीई ओएम दिनांक 14.10.2008 के अनुसार 01.01.2006 से संशोधित किया गया है।
जानिए पांचवे वेतन आयोग के कर्मचारियों का कितना बढ़ा डीए
इसके अलावा पांचवे वेतन आयोग के 2 कैटेगरी के कर्मचारियों के डीए में वृद्धि की गई है, जिन कर्मचारियों के मूल वेतन के साथ डीए के 50% के विलय के लाभ के अनुमति नहीं दी है, उन कर्मचारियों के डीए को 462% से बढ़कर 477% तक किया जा सकता है।वही जिन कर्मचारियों के मूल वेतन के साथ डीए के 50% के विलय का लाभ दिया गया है, उनके डीए में 412% से बढाकर 427% डीए में वृद्धि की गई है।इस तरह डीए में कुल 15 प्रतिशत वृद्धि की गई है। यह नई दरें जुलाई 2023 से लागू होंगी, ऐसे में एरियर भी मिलेगा। डीए का लाभ दिसंबर में नवंबर की सैलरी के साथ दिया जा सकता है। बता दे कि इससे पहले केन्द्र सरकर ने 7वें वेतन आयोग के सीपीएसई के सीडीए पैटर्न पर स्केल का पालन करने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी वृद्धि की थी, जिसके बाद उनका डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया था।
7वें वेतन आयोग के कर्मचारियों को 46% डीए का लाभ
गौरतलब है कि हाल ही अक्टूबर में केन्द्र सरकार ने 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार वेतन पाने वाले कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के डीए में 4 फीसदी वृद्धि की थी, जिसके बाद उनका डीए 42% से बढ़कर 46% हो गया है। संशोधित दर 1 जुलाई 2023 से लागू की गई है, ऐसे में उन्हें 3 महीने का एरियर भी दिया गया है, नवंबर में कर्मचारियों को डीए की नई दरों का लाभ दिया गया है। इससे करीब 1 करोड़ कर्मचारी पेंशनर्स लाभान्वित हुए है।बता दे कि केंद्र सरकार हर साल दो बार जनवरी और जुलाई में डीए में संशोधन करती है। 2023 के लिए दोनों नई दरों का ऐलान किया जा चुका है।