6th या 5th Pay Commission DA Hike : केन्द्र की मोदी सरकार ने छठवें और पांचवे वेतन आयोग का लाभ ले रहे केन्द्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का बड़ा तोहफा दिया है। इस वृद्धि का लाभ उन कर्मचारियों को मिलेगा जो केंद्रीय स्वायत्त निकायों (Central Autonomous Bodies) में कार्यरत हैं और जो 6वें या 5वीं केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार वेतन प्राप्त कर रहे हैं।
7 नवंबर 2024 को वित्त मंत्रालय के सार्वजनिक उपक्रम विभाग द्वारा एक कार्यालय ज्ञापन के माध्यम के मुताबिक, केन्द्र ने छठे वेतन आयोग के कर्मचारियों पेंशनरों का डीए 7% बढ़ाया है, जिसके बाद डीए 239 से बढ़कर 245% हो गई है, वही 5वें वेतन आयोग के कर्मचारियों का डीए 12% बढ़ाया है, जिसके बाद डीए की दर 443 से बढ़कर 455% हो गई है। चुंकी नई दरें जुलाई 2024 से लागू होंगी, ऐसे में जुलाई अगस्त और सितंबर महीने का एरियर भी मिलेगा।डीए के विनियमन के संबंध में पहले के कार्यालय ज्ञापनों के प्रावधान इस नए अपडेट के तहत लागू रहेंगे।
6वें-5वें वेतन आयोग के तहत कितनी बढ़ेगी सैलरी
- 6वें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार वेतन लेने वाले कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) को मौजूदा 239% से बढ़ाकर 246% कर दिया गया है। यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹43,000 प्रति माह है और 239% DA के हिसाब से उसे ₹1,02,770 मिलता है तो 246% होने पर उसे 1,05,780 डीए मिलेगा। यानि ₹3,010 की बढ़ोतरी होगी।
- 5वें केंद्रीय वेतन आयोग के तहत वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) को 443% से बढ़ाकर 455% कर दिया है, ऐसे में अब नई दरों के हिसाब से सैलरी मिलेगी। नई दरें जुलाई 2024 से लागू होंगी, ऐसे में जुलाई से सितंबर का एरियर भी मिलेगा।
क्या लिखा है आदेश में
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय स्वायत्त निकायों के उन कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है, जो छठे केंद्रीय वेतन आयोग के पूर्व-संशोधित वेतनमान या ग्रेड वेतन के अनुसार वेतन लेते हैं। DA मूल वेतन के मौजूदा 239% से बढ़ाकर 246% कर दिया गया है। कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है कि इन आदेशों के तहत केंद्र सरकार ने केंद्रीय स्वायत्त निकायों के उन कर्मचारियों के लिए DA बढ़ा दिया है, जो छठे केंद्रीय वेतन आयोग के पूर्व-संशोधित वेतनमान या ग्रेड वेतन के अनुसार वेतन लेते हैं।