अप्रैल में होगा कर्मचारियों के बढ़े वेतन-पेंशन का भुगतान! 1400 करोड़ का कर्ज लेगी सरकार

Pooja Khodani
Published on -
2000 Rupee Note Exchange,

शिमला, डेस्क रिपोर्ट।हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार (Himachal Pradesh Jai Ram Thakur Government ) मार्च में 1400 करोड़ रुपये का कर्ज लेने जा रही है, इसके लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव ने रिजर्व बैंक (reserve Bank) में आवेदन किया है और यह कर्ज की राशि 3 दिन बाद 22 मार्च सरकार के खाते में ट्रांसफर होगी। खास बात ये है कि इस राशि से ही कर्मचारियों को वेतन और पेंशनर्स को पेंशन का भुगतान किया जाएगा।नए वित्त वर्ष में कर्मचारियों और पेंशनरों के बढ़े हुए वेतन और पेंशन पर 1700 करोड़ मासिक और 13297 करोड़ रुपये सालाना खर्च होगा। इसमें पेंशन पर 7790 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ेगा या नहीं? कब खाते में आएंगे 96000? जानिए ताजा अपडेट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,हिमाचल सरकार मौजूदा वित्त वर्ष में 4000 करोड़ का कर्ज ले चुकी है। पिछले वर्ष सितंबर में सरकार ने 1000 करोड़, नवंबर में 2000 करोड़ व दिसंबर में 1000 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था, जबकी 2022 साल के लिए 31 मार्च 2022 तक 5400 करोड़ लोन की लिमिट है,जिसमें से 4000 करोड़ का लोन लिया जा चुका है, हालांकि भारत सरकार से तय हुई लिमिट के अनुसार इस साल 9400 करोड लोन हिमाचल ले सकता था, लेकिन अब 31 मार्च से पहले खत्म हो रहे वित्त वर्ष में सिर्फ 1400 करोड़ लोन लेने का फैसला हुआ है।

Continue Reading

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)