होली से पहले कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा! महंगाई भत्ते में 4% वृद्धि संभव, एरियर भी मिलेगा, कैबिनेट बैठक आज, 90000 तक बढ़ेगी सैलरी
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Government employees Pensioners) के महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है। अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 38 फीसदी डीए मिलता है, जिसे बढ़ाकर 42 फीसदी किया जा सकता है। इससे एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ होगा। बढ़ा हुआ भत्ता 1 जनवरी 2023 से लागू होगा, यानी मार्च की सैलरी में उन्हें डीए का दो महीने का एरियर मिलेगा।इसका लाभ 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को होगा।
7th Pay Commission Employee DA Hike 2023 : केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। होली से पहले कर्मचारियों पेंशनरों को मोदी सरकार बड़ा तोहफा दे सकती है। संभावना जताई जा रही है कि आज पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में करीब 4 फीसदी वृद्धि को मंजूरी दी जा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनरों की पेंशन में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा।
4 फीसदी वृद्धि संभव
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Government employees Pensioners) के महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है। अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 38 फीसदी डीए मिलता है, जिसे बढ़ाकर 42 फीसदी किया जा सकता है। इससे एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ होगा। बढ़ा हुआ भत्ता 1 जनवरी 2023 से लागू होगा, यानी मार्च की सैलरी में उन्हें डीए का दो महीने का एरियर मिलेगा।इसका लाभ 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को होगा।
संबंधित खबरें -
साल में 2 बार बढ़ता है महंगाई भत्ता
दरअसल, साल में 2 बार जनवरी और जुलाई में केन्द्रीय कर्मचारियों का DA बढ़ता है, इसकी गणना हर महीने श्रम ब्यूरो द्वारा जारी औद्योगिकी श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर की जाती है। बीते महीने लेबर मिनिस्ट्री द्वारा दिसंबर AICPI इंडेक्स के आंकड़े जारी किए गए है, जिसमें 0.2 अंक की गिरावट के साथ यह अंक 132.3 पर गया है, ऐसे में महंगाई भत्ते में करीब 3 से 4 फीसदी की वृद्धि तय मानी जा रही है। ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक दिसंबर 2022 के लिए सीपीआई-आईडब्ल्यू 31 जनवरी, 2023 को जारी की गई थी। इसके हिसाब से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 4.23 प्रतिशत होना तय है।
किसकी कितनी बढ़ेगी सैलरी
अभी अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 1,8000 रुपये है तो 38 फीसदी के हिसाब से उसे 6,840 रुपये डीए मिलता है। अगर डीए 42 फीसदी हो जाता है तो कर्मचारी को महंगाई भत्ते के तौर पर 7,560 रुपये मिलेंगे। यानी उसे 720 रुपये अधिक मिलेंगे। यानी साल के हिसाब से 8,640 रुपये का फायदा होगा। इसी तरह अगर किसी सरकारी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,000 रुपये है तो 38 फीसदी के दर से महंगाई भत्ता 21,280 रुपये मिलता है। चार फीसदी बढ़ोतरी के बाद यह यह 23,520 रुपये हो जाएगा। सालाना 26,880 रुपये का फायदा होगा।
- कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
- नया महंगाई भत्ता (42%) 7560 रुपए/माह
- नया महंगाई भत्ता (42%) 90,720 रुपए/सालाना
- अब तक महंगाई भत्ता (38%) 6840 रुपए/माह
- कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7560- 6840 = 720 रुपए/माह
- सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8,640 रुपए
- कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपए
- नया महंगाई भत्ता (42%) 23,898 रुपए/माह
- नया महंगाई भत्ता (42%) 286,776 रुपए/सालाना
- अबतक महंगाई भत्ता (38%) 21622 रुपए/माह
- कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 23898-21622= 2276 रुपए/माह
- सालाना सैलरी में इजाफा 2276 X12= 27,312 रुपए