सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 31% महंगाई भत्ते मामले पर अपडेट, जानें हाई कोर्ट ने क्या कहा

Pooja Khodani
Published on -
employees news

कोलकाता, डेस्क रिपोर्ट। पश्चिम बंगाल के सरकारी कर्मचारियों के 31 प्रतिशत महंगाई भत्ते मामले नई अपडेट है। पश्चिम बंगाल सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (31% Dearness allowance) से संबंधित मामले की सुनवाई कलकत्ता हाई कोर्ट में शुक्रवार को पूरी हो गई है। न्यायाधीश हरीश टंडन और रवींद्रनाथ सामंत की खंडपीठ ने फैसले को सुरक्षित रख लिया है।

UP Weather: मौसम में बदलाव का दौर जारी, 18 जिलों में बूंदाबांदी के आसार, जानें विभाग का पूर्वानुमान

इसके पहले के अपने फैसले में हाई कोर्ट में कहा था कि महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों का मौलिक अधिकार है। इसे रोका नहीं जा सकता। हाईकोर्ट ने केंद्रीय पैमाने के मुताबिक सरकारी कर्मचारियों को 31 फ़ीसदी डीए देने का आदेश दिया था, इसके बाद इस फैसले को चुनौती देते हुए राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता सोमेंद्र नाथ मुखर्जी ने पुनर्विचार याचिका लगाई थी।

पिछली सुनवाई ममता सरकार दावा किया था कि राज्य सरकार पर सरकारी कर्मचारियों का कोई महंगाई भत्ता (डीए) बकाया नहीं है। बकाया डीएके भुगतान को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट की तरफ से जो फैसला सुनाया गया था, उस पर राज्य सरकार की ओर से पुनर्विचार करने का निवेदन किया गया है। वह मामला फिलहाल विचाराधीन है। डीए व दुर्गापूजा समितियों अनुदान अलग-अलग विषय हैं।दुर्गापूजा समितियों को सरकार की तरफ से दिए जा रहे 60-60 हजार रुपये के अनुदान के खिलाफ दायर की गई जनहित याचिकाओं पर हलफनामा दाखिल कर यह दावा किया गया है।

MP Weather: मानसून के साथ कई सिस्टम एक्टिव, इन संभागों में बारिश की चेतावनी, 35 जिलों में बिजली गिरने-चमकने का अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल

वही लगातार हो रही देरी के चलते अब सरकारी कर्मचारियों में भी आक्रोश बढने लगा है।कर्मचारियों का कहना है कि कोर्ट के बार-बार आदेश के बावजूद राज्य सरकार ने भत्ता नहीं दिया है और हर बार पुनर्विचार याचिका लगाकर मामले को टालने की कोशिश की है। इसके पहले सुनवाई के दौरान उपरोक्त दोनों न्यायाधीशों की खंडपीठ ने मई महीने में ही तीन महीने के भीतर सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता देने का आदेश दिया था, लेकिन तय समय सीमा 19 अगस्त को पूरी हो गई है और लाभ नहीं दिया गया है। फिलहाल हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है और अब सबकी निगाहें अंतिम निर्णय पर टिकी है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News