कर्मचारियों को लगेगा झटका! जनवरी महीने के DA में नुकसान, जाने आंकड़े का अपडेट

Kashish Trivedi
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 7th pay commission केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) के महंगाई भत्ते (DA) में जनवरी 2022 में बड़ा नुकसान लगा है। दरअसल AICPI में कमी देखी गई है। आंकड़ों में आ रही गिरावट की वजह से माना जा रहा है कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में जुलाई 2022 महीने में बढ़ोतरी(DA Hike)  संभव है। बता दें कि महीने के समाप्त होने के बाद सीपीआई इंडेक्स (AICPI Index) जारी किया गया है। जिसके बाद रेटिंग में 0.3 फीसद की कमी देखी गई है।

बता दे कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (Consumer Index Price) के आंकड़ों में गिरावट होने का असर डीए की बढ़ोतरी (DA Hike) पर देखा जाता है। वहीं जानकारों की मानें तो इसके बाद DA में जुलाई में ही वृद्धि की संभावना है। इस मामले में एजी ऑफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष एचएस तिवारी का कहना है कि AICP- IW  के जनवरी के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। आंकड़ों में 0.3 पॉइंट की कमी रिकॉर्ड की गई है। आंकड़े श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हैं। वही इन आंकड़ों के रहे देश के 88 औद्योगिक रूप से महत्वपूर्ण केंद्र सहित खुदरा कीमतों के आधार पर CPI रिकॉर्ड किया गया है।

 IMD Alert : 2 दिन तक फिर बदलेगा मौसम, 7 मार्च तक इन राज्यों में बारिश की संभावना

जानकारी के लिए बता दें कि एआईसीपीआई हर महीने की आखिरी वर्किंग डे को जारी किया जाता है। वहीं जनवरी 2022 में ऑल इंडिया सीपीआई iw-31 की कमी पाया गया है। इसके साथ ही इसका आंकड़ा 125.1 अंक पर पहुंच गया है। हालांकि पिछले साल की तुलना में इस साल जनवरी महीने में सीपीआई में कम कभी देखी गई है। दरअसल पिछले वर्ष इसी अवधि पर 0.51 की कमी रिकॉर्ड की गई थी जो कि इस वर्ष 0.24 फ़ीसदी है। वही फरवरी 2022 के लिए CPI IW का आंकड़ा 31 मार्च को जारी किया जाएगा। हर 3 महीनों के अंतराल पर आए आंकड़ों के मुताबिक डीए वृद्धि पर फैसला लिया जा सकता है।

बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को पिछले वर्ष सरकार द्वारा दिए वृद्धि एवं पर लाभ दिया गया था। जिसके बाद एक बार फिर से कह दिया कर्मचारियों द्वारा जनवरी 2022 में वृद्धि की संभावना जाहिर की गई।जिसके बाद कर्मचारी DA वृद्धि की घोषणा की राह देख रहे थे। बता दें कि जनवरी 2022 में 3 फीसद की दर से महंगाई वेतन वृद्धि होने से इसके बाद डीए वृद्धि का आंकड़ा 34% पहुंच जाएगा। हालांकि अब माना जा रहा है कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि जुलाई महीने में ही देखने को मिलेगी।

हलाकि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस महीने के अंत तक सरकार द्वारा अपेक्षित घोषणा से 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे। पिछले दो महीने के बढ़े हुए डीए बढ़ोतरी और बकाया का पैसा मार्च वेतन के साथ ट्रांसफर कर सकती है। डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी का मतलब है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों का कुल डीए 34 फीसदी होगा।

इसका मतलब है कि 18,000 रुपये के मूल वेतन वाले केंद्र सरकार के कर्मचारी को 73,440 रुपये का वार्षिक महंगाई भत्ता मिलेगा। महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 34 फीसदी किया जाए तो वेतन 73,440 रुपये से बढ़कर 2,32,152 रुपये 20 हजार हो जाएगा। इधर सरकार कि तरफ से इस बात कि कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News