7th Pay Commission, Employees DA Hike : आने वाले दिनों में कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी। दरअसल उनके महंगाई भत्ते में वृद्धि की तैयारी की जा रही है। मई महीने में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाया जा सकता है। वहीं महंगाई भत्ते में वृद्धि के साथ ही राज्य शासन पर 200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार देखा जाएगा।
महंगाई भत्ते में 4 फीसद की वृद्धि की घोषणा जल्द
दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष के मई महीने में राज्य के कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी जा सकती है। माना जा रहा कि उनके महंगाई भत्ते में 4 फीसद की वृद्धि की घोषणा की जा सकती है। केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 42% कर दिया गया है जबकि वर्तमान में उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों को 38% महंगाई भत्ते का लाभ मिल रहा है। सरकार द्वारा इसमें 4 फीसद की वृद्धि की घोषणा मई महीने में हो सकती है। इससे पहले पूर्व अनुमान जताया जा रहा था कि अप्रैल महीने में कर्मचारियों के लिए सरकार द्वारा डीए वृद्धि की घोषणा की जाएगी। हालांकि किसी कारणवश ऐसा हो नहीं सका है।
200 करोड़ का भार हर महीने देखा जाएगा
उत्तर प्रदेश के 19 लाख कर्मचारी और पेंशनरों को महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही एरियर की राशि जीपीएफ में भेजने के बारे में फिलहाल पर फैसला लिया जाना है। यह फैसला किया जाता है तो योगी सरकार पर 200 करोड़ का भार हर महीने देखा जाएगा। वही खबर है कि राज्य के वित्त विभाग द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द प्रस्ताव को कैबिनेट में रखा जाएगा यहां से मंजूरी मिलने के साथ ही महंगाई भत्ते की नई दरें लागू कर दी जाएगी। वहीं डीए में वृद्धि होने के साथ ही यह बढ़कर 42 फीसद हो जाएगा। फिलहाल इसे लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
4 महीने के एरियर का भुगतान
बता दें कि हर छह महीने पर सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में वृद्धि की जाती है। वृद्धि एक जनवरी और दूसरी वृद्धि 1 जुलाई को की जाती है। हालांकि कोरोना के बाद से कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा मार्च महीने में की जा रही है। वहीं अप्रैल में भी जाने के बाद भी अब तक कर्मचारी महंगाई भत्ते में वृद्धि की राह देख रहे हैं। मई महीने में उन्हें महंगाई भत्ते में वृद्धि सहित एरियर का लाभ दिया जा सकता है। यदि महंगाई भत्ते में 4 फीसद की वृद्धि होती है तो उन्हें 4 महीने के एरियर का भुगतान किया जाएगा।
मार्च AICPI आंकड़े में 0.6 फीसद की वृद्धि
इधर केंद्र सरकार के कर्मचारियों को भी आने वाले दिनों में अच्छी खबर मिलेगी। दरअसल 1 जुलाई से शुरू होने वाली दूसरी छमाही के लिए कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसद का इजाफा देखा जा सकता है। दरअसल जनवरी-फरवरी के बाद मार्च के आंकड़े जारी किए जा चुके हैं। फरवरी के एआईसीपीआई आंकड़े में 0.1 पॉइंट की गिरावट के बाद मार्च महीने के लिए आंकड़े में 0.6 फीसद की वृद्धि देखी गई है।
ऐसे में कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 4 फीसद की वृद्धि तय मानी जा रही है। 4 फीसद के महंगाई भत्ते की वृद्धि के साथ ही कर्मचारियों के लिए DA बढ़कर 46 फीसद हो जाएंगे। अप्रैल से जून के आंकड़े आने अभी बाकी है। इसके साथ ही महंगाई भत्ते की दरों को संशोधित किया जाएगा।
दिवाली के पहले घोषणा संभव
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में कर्मचारियों को 42% महंगाई भत्ते का लाभ मिल रहा है। यदि महंगाई भत्ते में 4 फीसद की वृद्धि होती है तो यह बढ़कर 46 फीसद हो जाएगा। वहीं इधर 1 जुलाई 2023 से लागू होगी। इसकी घोषणा दिवाली के पहले की जा सकती है। हालांकि फिलहाल इस पर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है जबकि महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ 48 लाख कर्मचारियों सहित 69 लाख पेंशन भोगियों को मिलेगा।