नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 7th Pay Commission. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों ( Central Government employees Pensioners) के गुड न्यूज है। दिसंबर AICPI इंडेक्स के आंकड़े जारी हो चुके हैं, ऐसे में महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी तय मानी जा रही है। संभावना है कि मोदी सरकार जल्द कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर सकती है।इससे सैलरी में करीब 21 हजार की बढ़ोतरी होगी, इसमें हर लेवल के हिसाब से कर्मचारियों की सैलरी और डीए में बढ़ोतरी होगी। इससे 48 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनरों को लाभ मिलेगा।
कर्मचारियों को जल्द मिलेंगे 2 लाख! 18 महीने के बकाया डीए एरियर पर आई ताजा अपडेट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों को एक बार फिर जल्द महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है। चुंकी AICPI इंडेक्स के आधार पर वर्ष 2001 के अनुसार दिसंबर 2021 के आंकड़े जारी कर दिए गए है, जिसका सूचकांक एक अंक की कमी के साथ 361 अंक पहुंच गया है और महंगाई भत्ते के लिए 12 माह के सूचकांक का औसत 351.33 हुआ है।इससे 3 प्रतिशत डीए बढ़ना तय है, यानि इस औसत सूचकांक पर 34.04 प्रतिशत महंगाई भत्ता होगा, किंतु महंगाई भत्ता पूर्णांक में ही देय होता है, यानि जनवरी 2022 से कुल 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा। DA में यह बढ़ोतरी जुलाई से दिसंबर 2021 के लिए है। इससे कर्मचारियों की सैलरी में बंपर उछाल आएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, AICPI सितंबर 2021 तक के आंकड़ों के अनुसार DA 32.81% और नवंबर के आंकड़ों के बाद AICPI इंडेक्स 125.7 है।वही दिसंबर, 2021 के लिए AICPI-IW के आंकड़े जारी हो गए हैं, जो 0.3 अंक घटकर 125.4 अंक पर आ गया है, ऐसे में डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी तय मानी जा रही है।अगर DA 31 से 34 प्रतिशत होता है तो 18,000 रुपए बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों का DA सालाना 6,480 रुपए और 56000 सैलरी वाले का सालाना 20,484 रुपए हो जाएगा।
MP Weather: नए वेदर सिस्टम से बदलेगा मौसम, छाएंगे बादल, इन राज्यों में बारिश के आसार
वही हाउस रेंट अलाउंस में भी करीब 3 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है। अगर HRA 27 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी होता है तो कर्मचारियों की सैलरी में बंपर उछाल देखने को मिलेगा, जिसका लाभ 31 लाख कर्मचारियों को होगा।फिलहाल यह 27 फीसदी है जिसे बढ़ाकर 30 फीसदी किया जाएगा लेकिन यह तभी होगा जब DA 50 फीसदी को पार कर जाएगा। डीओपीटी (DoPT) के एग्रीमेंट के अनुसार, जैसे ही डीए 50 फीसदी को पार करेगा, एचआरए 30, 20 और 10 फीसदी हो जाएगा। अभी केंद्रीय कर्मचारियों को उनकी श्रेणियों के हिसाब से 9 फीसदी, 18 फीसदी और 27 फीसदी की दर से HRA मिलता है। उम्मीद की जा रही है कि एचआरए में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जा सकती है।
यहां समझें पूरा गणित
- केन्द्रीय कर्मचारियों का 3 फीसदी डीए बढ़ने पर सैलरी में 20000 रुपये तक का इजाफा होगा।
- अगर DA 33% हो जाता है और बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है, तो कर्मचारियों को डीए 5940 रुपए का इजाफा होगा और TA-HRA जोड़ने पर सैलरी 31,136 रुपए हो जाएगी।
- अगर DA 34 प्रतिशत होता है तो 18,000 रुपए बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों का DA सालाना 6,480 रुपए और 56000 सैलरी वाले का सालाना 20,484 रुपए हो जाएगा।
- अधिकतम बेसिक सैलरी में पूरे 1707 रुपये की बढ़ोतरी होगी। डीए बढ़ने से देश के 48 लाख केंद्रीय कर्मचारी और करीब 60 लाख पेंशनर्स लाभन्वित होंगे।