नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) को होली पर मोदी सरकार बड़ा गिफ्ट दे सकती है और सैलरी में बंपर इजाफा हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्च में मोदी सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31% से बढ़ाकर 34% कर सकती है।मार्च में महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी तय मानी जा रही है। वही महंगाई भत्ते के साथ साथ जनवरी-फरवरी यानि 2 महीने का एरियर भी दिया जा सकता है। इसका लाभ करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 60 लाख पेंशनरों को मिलेगा। हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से कोई अपडेट सामने नहीं आई है।
कर्मचारियों को होली का तोहफा, 7% DA बढ़ा, एरियर भी मिलेगा, मार्च में बढ़कर आएगी सैलरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होली पर मोदी सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों को एक बार फिर महंगाई भत्ते का तोहफा दे सकती है, 3% बढ़ोतरी के साथ ही मार्च में महंगाई भत्ता 34% हो सकता है। खास बात ये है कि इसे 1 जनवरी 2022 से लागू किया जाएगा और मार्च की सैलरी में जनवरी और फरवरी (2 महीने) का एरियर भी मिल सकता है। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स की घोषणा के बाद 2022 में केन्द्रीय कर्मचारियों का 3% महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ना तय माना जा रहा है। 12 महीने के सूचकांक का औसत 351.33 हुआ है, जिसका औसत 34.04% (Dearness allowance) है, चुंकी डीए पूर्णांक में तय होता है, ऐसे में कुल महंगाई भत्ता 34% देय होगा।
Vyapam: उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर, इस परीक्षा की Answer key जारी, 5 मार्च तक दावे आपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने पर सैलरी में अलग अलग लेवल के कर्मचारियों के हिसाब से 21000, 73000 और 2.32 लाख रुपए तक बढ़ोतरी होगी और कर्मचारियों के खाते में जनवरी 2022 से 3% की बढ़ोतरी की साथ पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। चुंकी अभी 5 राज्यों के चुनावों की आचार संहिता लागू है, ऐसे में मोदी सरकार ऐलान नहीं कर सकती है, लेकि इसके हटने के बाद होली के आसपास महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी का ऐलान किया जा सकता है।महंगाई भत्ते के साथ इसमें जनवरी 2022 और फरवरी 2022 के बढ़े हुए DA का भुगतान शामिल है यानि 946-946 रुपए का अतिरिक्त भुगतान मार्च की सैलरी के साथ होगा।
34% DA Hike CALCULATION
महंगाई भत्ता DA HIKE प्रतिशत= (3 महीनों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (Base Year 2001=100)-126.33)x100।
- यदि डीए 34% होता है तो 18,000 रुपए बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों का DA सालाना 6,480 रुपए और 56000 सैलरी वाले का सालाना 20,484 रुपए बनेगा।
- केन्द्रीय कर्मचारियों का डीए 3 फीसदी बढ़ता है तो सैलरी में 20000 रुपये से ज्यादा का इजाफा होगा। अगर किसी की सैलरी 20000 रुपए है तो 3 फीसदी के हिसाब से महीने में उसके 600 रुपए बढ़ेंगे।
- DA 34 प्रतिशत होता है तो 18,000 रुपए बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों का DA सालाना 6,480 रुपए और 56000 सैलरी वाले का सालाना 20,484 रुपए हो जाएगा।
- 56,900 रुपये बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी की बेसिक सैलरी 19346 रुपये/माह भत्ते के हिसाब से सैलरी में 232,152 रुपये का इजाफा होगा।
- इसके तहत अधिकतम बेसिक सैलरी में पूरे 1707 रुपये की बढ़ोतरी होगी।बेसिक सैलरी 30,000 रुपये है, तो 900 रुपये प्रति माह और 10,800 रुपये सालाना मिलेंगे। अधिकतम बेसिक सैलरी 2.5 लाख रुपये है, ऐसे तो साल में करीब 90000 रुपये का फायदा होगा।