शुक्रवार सुबह जयपुर में अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एक एलपीजी गैस से भरे टैंकर में बड़ा धमाका हो गया। जिसके चलते इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और 35 लोग इस हादसे में झुलस गए। जानकारी के मुताबिक टैंकर को ट्रक से टक्कर लग जाने के चलते यह बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में आठ लोग बुरी तरह जल गए, जिसके चलते उनकी मौत हो गई।
हादसा इतना भयानक था कि 200 मीटर दूर तक आग फैल गई। पूरा इलाका आग का गोला बन गया। जानकारी के मुताबिक यह टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर जा रहा था। इस दौरान यह हादसा हो गया।
40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आई
जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह 5:44 मिनट का बताया जा रहा है। टैंकर को ट्रक ने टक्कर मार दी, टैंकर अजमेर की और यू टर्न ले रहा था, जिस दौरान ट्रक से भिड़ंत हो गई। जानकारी के मुताबिक अब तक इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 10 से 12 मरीज 60% से ज्यादा तक झुलस चुके हैं। 6 मरीज फिलहाल वेंटिलेटर पर है। हादसा इतना भयानक था, कि 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गई और जलकर खाक हो गई। लोगों को इस दौरान इस आग के गोले से बाहर निकलने का समय नहीं मिला और वे बुरी तरह झुलस गए। इस दौरान टैंकर के पीछे चल रहे वाहन भी इस हादसे के चपेट में आ गए।
राजस्थान के जयपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में अपना जीवन गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp जी से बात हुई। स्थानीय प्रशासन घायलों को तुरंत उपचार प्रदान करने का काम कर रहा है। घायलों…
— Amit Shah (@AmitShah) December 20, 2024
गृहमंत्री अमित शाह ने जताया दुःख
वहीं इस भयानक हादसे पर गृहमंत्री अमित शाह ने दु:ख जताया है। गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से फोन पर बात कर हादसे की पूरी जानकारी ली है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा कि “राजस्थान के जयपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है, इस हादसे में अपना जीवन गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, मैं इस संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल से बात कर रहा हूं, स्थानीय प्रशासन द्वारा घायलों को तुरंत उपचार प्रदान करने का काम किया जा रहा है, मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”