MSME को 3 लाख करोड़ का बिना गारंटी के लोन, वित्त मंत्री के कई बड़े ऐलान

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के बीच अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है| इस राहत पैकेज में किस वर्ग के लिए क्या है, किसे कितनी बड़ी राहत मिलेगी। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विस्‍तार से जानकारी | इस दौरान उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं भी की|

संकट में फंसे एमएसएमई के लिए 20 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है| वित्त मंत्री ने एमएसएमई के लिए 6 बड़े कदम का ऐलान आज किया है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने सभी सेक्टर के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया है, जिसका उद्देश्य आत्म निर्भर भारत है। उन्होंने बताया कि किस तरह सरकारी योजनाओं (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर, माइक्रो इंश्योरेंस स्कीम, पीएम आवास योजना, पीएम उज्ज्वला योजना) के जरिए इस मुश्किल समय में गरीबों और किसानों तक राहत पहुंचाई गई है। इसमें उज्ज्वला योजना भी शामिल है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News