विशाखापट्टनम, डेस्क रिपोर्ट
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हिंदुस्तान शिपयार्ड में एक दर्दनाक हादसा हुआ है| मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहां शनिवार दोपहर को लोडिंग वर्क के दौरान क्रेन गिरने से 11 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 1 मजदूर घायल है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जहां एक बड़ी सी क्रेन गिरती हुई दिखाई दे रही है|
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद पुलिस और रेस्क्यू फोर्स की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घटना में 11 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 1 घायल है। क्रेन के नीचे से मृतकों के शव निकालने का काम जारी है। हादसा दोपहर 12 बजे हुआ।
पुलिस के मुताबिक, हादसा तब हुआ जब क्रेन की मरम्मत का काम चल रहा था। अफसर और क्रेन के ऑपरेटर्स उसका मुआयना करने गए थे। ट्रे़ड यूनियन लीडर के अनुसार क्रेन पर ज्यादा लोड था, इसकी वजह से वह टूट गई।
#WATCH A crane collapses at Hindustan Shipyard Limited in Visakhapatnam, Andhra Pradesh. 10 dead and 1 injured in the incident, says DCP Suresh Babu. pic.twitter.com/BOuz1PdJu3
— ANI (@ANI) August 1, 2020