गुजरात, डेस्क रिपोर्ट। गुजरात (Gujrat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) से हाल ही में एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि गुजरात विश्वविद्यालय के पास एस्पायर 2 नाम की बिल्डिंग की लिस्ट टूट गई। जिसकी वजह से इस हादसे में करीब 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे की चपेट में आए 2 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
Karwa Chauth 2022 : करवा चौथ पर राशि अनुसार धारण करें इन रंगों के वस्त्र, मिलेंगे ये लाभ
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब इस बिल्डिंग का कार्य हो रहा था। इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उन्हें अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में रेफर किया गया है। इस हादसे की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन और अहमदाबाद दमकल विभाग की टीम मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गई।
वहीं अब राहत का कार्य किया जा रहा है। यह भी खबर मिली है कि बिल्डिंग की लिफ्ट तब टूटी जब बिल्डिंग का निर्माण कार्य जारी था। उस वक्त कुछ मजदूर वहां पर मौजूद थे जो इस हादसे की चपेट में आ गए। ऐसे में करीब 7 मजदूरों की इस हादसे में मौत हो गई।
वहीं दो को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिन दो मजदूरों को भर्ती किया गया है, उनकी हालत भी काफी ज्यादा नाजुक बनी हुई है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि उनके पास इस हादसे की कोई खबर नहीं आई। लेकिन बाहर से आई ख़बरों से हमें इस हादसे के बारे में पता चला। हालांकि अभी यहां अधिकारी और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है।
घटना में जिनकी मौत हुई है उनकी जानकारी –
- संजयभाई बाबूभाई नायक (20 साल)
- जगदीशभाई रमेशभाई नायक (21 साल)
- अश्विनभाई सोमभाई नायक (20 साल)
- मुकेश भरतभाई नायक (25 साल)
- राजमल सुरेशभाई खराडी (25 साल)
- वीएस अस्पताल पाकजभाई शंकरभाई खराडी (21 साल)