संस्कृत भाषा में PHD कर मुस्लिम युवती ने पेश की मिसाल, रचा इतिहास

Gaurav Sharma
Published on -

गुजरात, डेस्क रिपोर्ट। देश में आए दिन धर्म को लेकर विवाद सामने आता है, इसी बीच देश में एक बार फिर से गंगा जमुना की तहजीब की मिसाल पेश की है एक मुस्लिम युवती ने। गुजरात विश्वविद्यालय (Gujarat university) की छात्रा सलमा कुरैशी (Salma Qureshi) ने संस्कृत भाषा में पीएचडी (PHD )(Doctor of Philosophy) करके पूरे देश और समाज में एक मिसाल पेश की है। जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।

थीसिस (Thesis) का शीर्षक

गुजरात विश्वविद्यालय की छात्रा सलमा कुरैशी ने संस्कृत भाषा में पीएचडी (Doctor of Philosophy) कर देश में इतिहास रच दिया है। बता दें कि सलमा कुरैशी ने संस्कृत भाषा में भारत के शिक्षक-शिष्य परंपरा के विषय में अध्ययन किया है। सलमा कुरैशी के थीसिस (Thesis) का शीर्षक ‘पूर्णनेशु निरुपिता शिक्षा पद्धति एकम आद्यायन’ है, जिसमें सलमा ने अपनी पीएचडी की है।

3 साल में रिसर्च किया पूरा

गुजरात विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग की छात्रा सलमा कुरैशी ने अतुल उनागर मार्गदर्शन में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। इससे पहले सलमा कुरैशी ने भावनगर विश्वविद्यालय से संस्कृत विषय में एमए (M.A.) किया है, जहां सलमा को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया था। सलमा ने कहा कि उसने सौराष्ट्र विश्वविद्यालय से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कंप्लीट की, जिसके बाद भावनगर विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की। वहीं 2017 में गुजरात विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के पीएचडी (PHD) कार्यक्रम में हिस्सा ली, जहां सलमा ने 3 साल में ही अपना रिसर्च पूरा कर लिया। सलमा ने यह भी बताया कि उसे पढ़ाई का बड़ा शौक है, जिसके साथ वह अध्यापन के क्षेत्र में अपना एक मुकाम बनाना चाहती है।

शिक्षक-शिष्य परंपरा पर रिसर्च

सलमा ने कहा कि उसे स्कूल के समय से ही संस्कृत विषय काफी पसंद था, जिसकी वजह से उसने शिक्षक-शिष्य परंपरा पर रिसर्च किया। इस दौरान सलमा ने वेदों, उपनिषदों और पुराणों का भी अध्ययन किया है। संस्कृत विषय को चुनने में उसके घरवालों ने भी सलमा का साथ दिया और उस पर किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं बनाया।

समाज में कायम की मिसाल

सलमा कुरैशी द्वारा संस्कृत भाषा में पीएचडी (PHD) करने को लेकर जब उनसे सवाल किया गया, तो सलमा ने कहा कि हिंदू धार्मिक ग्रंथ संस्कृत भाषा में है, जिसे देवी-देवताओं की भाषा कही जाती है। ऐसे में सलमा ने कहा कि, उसका मानना है कि भाषा से किसी भी धर्म का कोई लेना-देना नहीं होता है, इसलिए छात्रों को इतनी आजादी जरूर मिलनी चाहिए कि वह अपने अनुसार अपनी भाषा का चयन कर सके। सलमा ने समाज को सीख देते हुए कहा कि, प्राचीन काल से ही सभी छात्रों को समाज में सभी का सम्मान करना सिखाया जाता है, विशेषकर शिक्षक-शिष्य परंपरा को सर्वोच्च माना जाता है। वहीं वर्तमान दौर में शिक्षक-शिष्य परंपरा कहीं गुम होती जा रही है, जिसे बचाए रखना बहुत ही आवश्यक है। हम सभी देखते आ रहे हैं कि एक ओर जहां संस्कृत भाषा का महत्व घटता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ सलमा ने संस्कृत भाषा में पीएचडी करके समाज में एक मिसाल पेश की है।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है।इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।

Other Latest News