Corona, Black fungus के बाद अब देश में White fungus की एंट्री, 4 मरीज मिलने से मचा हड़कंप

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश पहले से ही कोरोना वायरस (Corona virus) से जूझ रहा था। जिसके बाद ब्लैक फंगस (Black fungus) की के बढ़ते मामलों ने लोगों की और मुसीबत बढ़ा दी थी। वही एक और नए संक्रमण मिलने कि एंट्री से हड़कंप मच गया है जिसका नाम है व्हाइट फंगस (White fungus) यह बीमारी ब्लैक फंगस से भी ज्यादा खतरनाक मानी जा रही है। बता दें कि बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में इसके 4 मरीज मिले हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की सांसें फूल गई है।

यह भी पढ़ें…MP Weather: मप्र के इन संभागों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी

पटना में मिले चार मरीज
पटना में चार लोगों में व्हाइट फंगस की पुष्टि हुई है। पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (Patna Medical College & Hospital) में माइक्रोबायोलॉजी विभाग के हेड डॉ एसएन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जो 4 मरीज मिले हैं उनमें हुबहू कोरना जैसे ही लक्षण थे। वही जब मरीजों ने रैपिड एंटीजन, रैपिड एंटीबॉडी और आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया तो तीनों नेगेटिव आए। जिसके बाद एंटीफंगल दवा से वह लोग ठीक हो गए। बाद में HRCT (High-resolution computed tomography ) करवाने पर इन लोगों में संक्रमण कि पुष्टि हुई। बता दें कि पटना के एक चर्चित सर्जन थी इस फंगस का शिकार हुए है। दरअसल वो पहले कोरोना संक्रमित हुए थे जिसके बाद उन्हें पटना के ही एक बड़े प्राइवेट अस्पताल में कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद जांच करने पर पता चला कि वह भी व्हाइट फंगस के शिकार हो गए हैं। राहत की बात यह है एंटीफंगल दवा लेने से ही चारों मरीज ठीक हो गए।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur