Agniveer Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार अग्निवीर भर्ती योजना लाई थी। जिसके तहत सेना में महज चार साल की नौकरी दे सकते थे। लेकिन इस योजना को लेकर विपक्ष द्वारा जमकर विरोध किया गया था। वहीं अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निवीर भर्ती योजना को लेकर महत्वपूर्ण बात कही हैं। यह योजना केवल चार साल की नौकरी के लिए युवाओं को सेना में भर्ती करने का प्रावधान करती है। इसका विरोध विपक्षी दलों से लेकर युवाओं तक में हुआ है। राजनाथ सिंह ने बताया कि अगर इस योजना में कोई कमी है तो सरकार तैयार है इसमें बदलाव करने के लिए।
क्या बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह?
वहीं राजनाथ सिंह ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता युवाओं का भविष्य सुरक्षित करना है। उन्होंने कहा कि अगर योजना में कोई कमी है तो बदलाव के लिए सरकार तैयार है। उन्होंने सेना में ज्यादा युवाओं की आवश्यकता को जताया और बताया कि उनकी कोशिश यही है कि सेना में ज्यादा युवाओं को शामिल किया जाए। दरअसल इस दौरान उन्होंने कहा कि, “हमारी कोशिश अग्निवीरों का भविष्य सुरक्षित रखने की है। हमने यह तय करने का पूरा ख्याल यह योजना बनाते समय रखा है। इसके बावजूद यदि जरूरी है तो हम योजना में बदलाव करने के लिए तैयार हैं।”
विपक्षी दलों का क्या है कहना?
दरअसल अग्निवीर भर्ती योजना को लेकर कई आलोचनाएं की गई हैं। इसके बारे में विपक्षी दलों का कहना है कि यह सेना को कमजोर बना सकती है। उनकी बातों के अनुसार, युवा यदि नौकरी नहीं पा सकते तो अपराध की दुनिया में जा सकते हैं। इसके अलावा, युवा इस योजना को शॉर्ट टर्म नौकरी मानकर अपनी जॉब सिक्योरिटी की चिंता कर रहे हैं।
हालांकि अभी भी कहीं न कहीं अग्निवीर भर्ती योजना के बारे में विवाद जारी है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ किया है कि सरकार की प्राथमिकता युवाओं का भविष्य सुरक्षित करना है, लेकिन योजना के विरोध में भी आवाज उठ रही है। हालांकि इस मामले में राजनीतिक प्रभाव भी देखा जा सकता है, जिस पर सरकार को ध्यान देना होगा। वहीं देखना होगा की क्या लोकसभा चुनाव से पहले इस योजना में कोई बड़ा बदलाव हो सकता है या नहीं।