Airtel ने दिया यूजर्स को झटका, प्रीपेड प्लान्स 25 प्रतिशत तक महंगे

Atul Saxena
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।  Airtel ने अपने प्रीपेड मोबाइल यूजर्स को महंगाई का झटका दिया है। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने प्रीपेड प्लान्स की टैरिफ दरों में 25 प्रतिशत तक वृद्धि का एलान किया है। बढ़ी हुई दरें 26 नवम्बर से प्रभावी होंगी। संभावना है कि एयरटेल के प्लान में वृद्धि के बाद अन्य मोबाइल कंपनियां अपने प्लान की कीमत बढ़ा दें।

जानकारी के अनुसार एयरटेल ने अपना 79 रुपये वाला प्लान बंद कर दिया है अब इसके सबसे सस्ते 28 दिन वाले प्रीपेड प्लान की कीमत 99 रुपये से शुरू होगी। यानि 25 प्रतिशत की वृद्धि इस प्लान में की है।  इससे पहले सबसे कम प्लान 49 रुपये का था जिसे कंपनी ने जुलाई में हटा दिया था। नए प्लान में कंपनी 50 प्रतिशत अधिक टॉक टाइम और 200 MB डाटा देने की बात कर रही है।

ये भी पढ़ें – 4.50 लाख पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, शिवराज सरकार जल्द बढ़ा सकती है 5% महंगाई राहत

एयरटेल ने 149 रुपये में 28 दिन वाले प्लान की कीमत 179 कर दी है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS रोज और 2 GB डाटा मिलेगा। इसी तरह एयरटेल ने  219 रुपये वाले प्लान को 265 का कर दिया है।  इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS रोज के साथ 1GB डाटा रोज कंपनी दे रही है। 249 रुपये वाले प्लान को 299 का कर दिया है।  इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS रोज के साथ 1.5 GB डाटा रोज कंपनी दे रही है। 298 रुपये वाले प्लान को 359 का कर दिया है।  इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS रोज के साथ 2GB डाटा रोज कंपनी दे रही है।

ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोना हुआ सस्ता, नहीं बदली चांदी की कीमत

एयरटेल ने 56 दिन वाले 399 के प्लान को 479 रुपये का कर दिया है।  कंपनी इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS रोज के साथ 1.5 GB डाटा रोज कंपनी दे रही है। इसी तरह 449 के प्लान की कीमत 549 कर दी है।  इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS रोज के साथ 2GB डाटा रोज कंपनी दे रही है।

ये भी पढ़ें – कोरोना से मृत्यु होने पर मिलेगा 50 हजार का मुआवजा, MP सरकार ने जारी की गाइडलान, जानें डीटेल

एयरटेल ने इसी तरह 84 दिन और 365 दिन वाल एप्लांस की कीमतें भी बढ़ाई हैं।  माना जा रहा है कि एयरटेल द्वारा की गई वृद्धि के बाद दूसरी मोबाइल कंपनियां भी अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान्स में वृद्धि करें।

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News