नकली जिन्न दिखाकर लगाया डॉक्टर को चूना, बेचा 31 लाख में अलादीन का चिराग

उत्तर प्रदेश, डेस्क रिपोर्ट। हम सभी ने कभी ना कभी अपने जीवन में अलादीन का चिराग पाने की इच्छा रखी है। क्योंकि उस चिराग को घिसने से जो जिन्न निकलता है वो सारी इच्छाएं पूरी कर देता है। यूपी के डॉक्टर को अलादीन के चिराग को पाने की तम्न्ना महंगी पड़ गई और उनके साथ 31 लाख रुपए की ठगी हो गई।

दरअसल, यूपी के मेरठ में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एक डॉक्टर के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। ठगों ने लंदन से आए डॉक्टर को इस तरह से अपने झांसे में फसाया कि डॉक्टर इनकी ठगी का शिकार हो गया। दोनों आरोपी यानि इकरामुद्दीन और अनीस ने लंदन से आए डॉक्टर को अलादीन का चिराग बताकर 31 लाख में एक मामूली चिराग बेच दिया। जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपियों की तलाश शुरु की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।