नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आज पूरा देश सशस्त्र सेना झंडा दिवस यानि Armed Forces Flag Day मना रहा है। हर साल 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस (Armed Forces Flag Day) मनाया जाता है, ये दिन तीनों सेनाओं, थल सेना, वायुसेना और नौसेना के जवानों के कल्याण के लिए मनाया जाता है।
ये है इसको मनाने का इतिहास
देश को आजादी मिलने के बाद 28 अगस्त 1949 को भारत सरकार ने सैनिकों के कल्याण के लिए एक समिति का गठन किया था। इस समिति ने 7 दिसंबर के दिन को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाने के लिए चुना। समिति ने तय किया कि इस दिन सेना का झंडा बांटकर लोगों से सैनिकों के कल्याण के लिए धन संग्रह (चंदा) करेंगे। समिति की सिफारिश पर एक झंडा बने बनाया गया जिसमें तीनों सेनाओं के रंग (लाल, गहरा नीला और हल्का नीला) को लिया गया जो तीनों सेनाओं को प्रदर्शित करते हैं।
ये है झंडा दिवस मनाने का उद्देश्य
सशस्त्र सेना झंडा दिवस (Armed Forces Flag Day) मनाने का उद्देश्य तीनों सेनाओं के जवानों की मदद करना है। इस दिन किये गए धन संग्रह के तीन उद्देश्य है।
पहला उद्देश्य – युद्ध में हुई जनहानि में सहयोग करना।
दूसरा उद्देश्य – सेना में कार्यरत कर्मियों और उनके परिवार और सहयोग के लिए इसका उपयोग करना।
तीसरा उद्देश्य – सेना से सेवानिवृत कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण के लिए इसका उपयोग करना।
सशत्र सेना दिवस के मौके पर राजनाथ सिंह ने सेना के सैनिकों के शौर्य, पराक्रम और बलिदान को नमन किया साथी ही देशवासियों से गौरव माह के रूप में मनाने की अपील की। उधर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी भारतीय सेना के पराक्रम को याद करते हुए सैनिको के बलिदान को नमन किया।
‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ के अवसर पर, मैं भारत की सेनाओं के शौर्य, पराक्रम और बलिदान को नमन करता हूँ।
मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूँ कि यह पूरा महीना ‘गौरव माह’ के रूप में मनाएं और सशस्त्र सेना ध्वज धारण कर Armed Forces Flag Day Fund में उदारतापूर्वक योगदान करें। pic.twitter.com/INppRN6DfX
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) December 7, 2021
अपने प्राणों की बाजी लगाकर देश के गौरव व सम्मान को अक्षुण्ण बनाने वाले प्रहरियों और उनके परिजनों को #ArmedForcesFlagDay पर कोटिश: प्रणाम!
राष्ट्र सेवा के लिए कर्तव्य की बलिवेदी पर बलिदान हो जाने वाले जवानों व उनके परिवारों के कल्याण हेतु हम सब भी अपना कर्तव्य निभायें। जय जवान! pic.twitter.com/yaAXDDIMI7
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) December 7, 2021
मां भारती के गौरव एवं सम्मान की रक्षा करते हुए प्राणोत्सर्ग करने वाले शहीदों के आश्रितों एवं परिजनों तथा दिव्यांग सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के कल्याण के इस पुनीत कार्य में हम सभी योगदान दें। देश के वीर जवानों और उनके परिजनों को प्रणाम करता हूं! #ArmedForcesFlagDay pic.twitter.com/OdTLgy4jxQ
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) December 7, 2021
देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले तीनों सेनाओं के वीर जवानों को सशस्त्र सेना झंडा दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
देश की सुरक्षा में शहीद हुए सैनिकों के परिवार के लोगों के लिए आर्थिक सहयोग देकर उनके सम्मान और कल्याण में अपना योगदान दें।#ArmedForcesFlagDay pic.twitter.com/3WRPNMXWp0
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) December 7, 2021
समस्त देशवासियों को सशस्त्र सेना झंडा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
सशस्त्र सेना झंडा दिवस देश की सुरक्षा में शहीद हुए जांबाज सैनिकों के परिजन के कल्याण के लिए मनाया जाता है। आप भी देश के वीर जवानों के सम्मान में स्टीकर/बैज लगाएं व खुले मन से आर्थिक सहयोग करें।#ArmedForcesFlagDay
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) December 7, 2021