Ladakh Accident News: 19 अगस्त शनिवार को लद्दाख में बड़ा हादसा हुआ। लेह के क्यारी शहर से 7 किलोमीटर दूर भारतीय सेना का वाहन खाई में गिरने 9 जवानों शहीद हो गए। वहीं एक घायल है। वीरगति को प्राप्त करने वालों में से जूनियर कमिशंड ऑफिसर और 8 जवान हैं।
बताया जा रहा है कि सैनिक करू गैरीसिन से लेह के पास क्यारी की ओर जा रहे थे। लेकिन करीब शाम 6 बजे मंजिल तक पहुँचने से पहले वाहन फिसल कर खाई में गिर गया। घायल जवान को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना पर राहुल गांधी और अमित शाह समेत कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
अमित शाह ने कहा
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “लद्दाख में दुखद सड़क दुर्घटना से बहुत दुखी हूं, जिसमें हमने अपने बहादुर सैनिकों को खो दिया, क्योंकि उनका वाहन खाई में गिर गया था। दुख की इस घड़ी में पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएँ। घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।”
Deeply saddened by the tragic road accident in Ladakh in which we lost our valiant soldiers, as their vehicle fell into a gorge. The entire nation stands shoulder to shoulder with the bereaved families in this hour of grief. My sincerest condolences to them. May the injured…
— Amit Shah (@AmitShah) August 19, 2023
राहुल गांधी ने कहा
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “लद्दाख में सेना की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण हमारे कई जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। जवानों के शोकाकुल परिवारजनों को मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।”
लद्दाख में सेना की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण हमारे कई जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है।
सभी शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। जवानों के शोकाकुल परिवारजनों को मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 19, 2023
रक्षा मंत्री ने क्या कहा?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा “लद्दाख में लेह के पास एक दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की मौत से दुखी हूं। हम अपने राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल कर्मियों को फील्ड अस्पताल ले जाया गया है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
Saddened by the loss of Indian Army personnel due to an accident near Leh in Ladakh. We will never forget their exemplary service to our nation. My thoughts are with the bereaved families. The injured personnel have been rushed to the Field Hospital. Praying for their speedy…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 19, 2023
योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट
इस हादसे पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया है। उन्होनें ट्वीट किया, ” लद्दाख में सड़क दुर्घटना में सेना के जवानों का निधन अत्यंत कष्टदायक है। माँ भारती के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से दिवंगत पुण्यात्माओं की शांति और घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है। भगवान शोक संतप्त परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें।”
लद्दाख में सड़क दुर्घटना में सेना के जवानों का निधन अत्यंत कष्टदायक है। माँ भारती के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि!
प्रभु श्री राम से दिवंगत पुण्यात्माओं की शांति और घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है। भगवान शोक संतप्त परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 19, 2023