कोरोना : 31 मई तक बढ़ाई गई अंर्तराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत ने शुक्रवार को अंर्तराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों (International commercial flights) के परिचालन पर लगाए गए प्रतिबंध को 31 मई, 2021 तक बढ़ा दिया है। हालांकि एयर ट्रैवल बबल (Air travel bubble) व्यवस्था के तहत इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट्स (International Passenger Flights) का संचालन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें:-मध्यप्रदेश में बैंकों के समय में तब्दीली, अब इस वक्त बंद होंगे Bank

नागर विमानन महानिदेशालय (Directorate general of civil aviation) द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है, ‘दिनांक 26-06-2020 में जारी परिपत्र में आंशिक संशोधन किया गया है। सक्षम प्राधिकारी ने निर्धारित अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाओं पर जारी परिपत्र की वैधता को 31 मई, 2021 की रात तक बढ़ा दिया है।’

यह भी पढ़ें:-सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र पर दागे एक के बाद एक कई अहम सवाल, कोरोना प्रबंधन पर सुनवाई जारी

परिपत्र में कहा गया कि यह प्रतिबंध अंर्तराष्ट्रीय ऑल-कार्गो संचालन और उड़ानों पर लागू नहीं होगा, जो विशेष रूप से डीजीसीए द्वारा अनुमोदित हैं। कोरोना के मामलों में देश भर में हो रही वृद्धि के मद्देनजर पैसेंजर एयर सर्विसेज का निलंबन 25 मार्च, 2020 में किया गया था। हालांकि घरेलू उड़ान सेवाएं 25 मई, 2020 से फिर से शुरू हो गई थीं।


About Author

Prashant Chourdia

Other Latest News