भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अमेरिका के पूर्व और कूल राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barak Obama) द्वारा एक नया राजनीतिक संस्मरण (Political memoir) प्रकाशित किया गया है, जिसका नाम “ए प्रॉमिस लैंड (A Promise land)”। बराक ओबामा (Barak Obama) के प्रकाशित किए गए राजनीतिक संस्मरण भारत में चर्चा का विषय बना हुआ है क्योकिं उन्होंने अपनी आत्मकथा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को नर्वस नेता (Nervous leader) बताया है। उन्होंने लिखा है कि राहुल गांधी एक ऐसा छात्र है, जिन्होंने कोर्सवर्क (Coursework) किया है और शिक्षक को प्रभावित करने के लिए उत्सुक भी है, लेकिन उनमें विषय को लेकर योग्यता की कमी है।
वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के बारे में भी बराक ओबामा ने अपने संस्मरण में लिखा है। ओबामा ने लिखा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह एक अलग तरह की अगाध अखंडता रखते है, वो एक भावहीन, शांत किस्म और अगाध निष्ठा वाले नेता है। ओबामा ने पूर्व पीएम सिंह और पूर्व अमेरिकी रक्षा सचिव बॉब गेट्स दोनों को ही एक तरह की आवेगपूर्ण अखंडता रखने वाला बताया।
ये भी पढ़े- Twitter ने लेह को बताया जम्मू-कश्मीर का हिस्सा, सरकार ने भेजा नोटिस
बता दें कि 2017 में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ओबामा से मुलाकात की थी। मुलाकात के बात राहुल गांधी ने ओबामा के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी , जिसमें उन्होंने लिखा था कि ओबामा के साथ उनकी मीटिंग बहुत ही फलदायी थी, वो दोबारा उनसे मिलने के इच्छुक है।
वहीं राहुल गांधी को नर्वस कहने के बाद बीजेपी भी चुटकी लेने से नहीं चूक रही है। बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि ओबामा जैसे इतने बड़े व्यक्ति ने राहुल गांधी के इंटेलिजेंस के बारे में इतना सब कह दिया है तो अब कुछ और कहने के लिए बचा ही नहीं। राहुल गांधी को अब पता होना चाहिए कि भारत में उन्हें जो सम्मान मिल रहा था, वह वैश्विक हो गया है।
Nothing more to discuss on Rahul Gandhi's Intelligence when big figure like Obama has said it all. Rahul Gandhi should know now that the respect he was getting in India has turned global: Giriraj Singh, Union Minister on Barack Obama's comment on the Congress leader in his memoir https://t.co/oZornFihW8 pic.twitter.com/DwGYkmb2hy
— ANI (@ANI) November 13, 2020