नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दिल्ली (Delhi) में हुए एक्साइज पॉलिसी स्कैम (excise policy scam) के मामले में सीबीआई ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को आज पूछताछ के लिए बुलाया है। उन्हें 11 बजे का टाइम दिया गया है जहां वह कई सवालों के जवाब देते दिखाई देंगे। पूछताछ से ठीक पहले मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि फर्जी केस के जरिए मुझे गिरफ्तार करने की साजिश हो रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी यह ट्वीट किया है कि मनीष सिसोदिया गुजरात ना जा सके इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है।
सीबीआई की पूछताछ के पहले ट्वीट करते हुए मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधा है और फर्जी केस बनाकर उन्हें गिरफ्तार करने की बात कही है। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि मुझे गुजरात में चुनाव के प्रचार के लिए जाना था। ये लोग गुजरात से बुरी तरह हार रहे हैं और चाहते हैं कि मैं वहां प्रचार करने नहीं जा पाऊं। मनीष सिसोदिया ने दूसरा ट्वीट भी किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि मैंने गुजरात में जब लोगों से यह कहा था कि हम यहां भी आपके बच्चों के लिए दिल्ली जैसे स्कूल बनाएंगे तो वह बहुत खुश हुए थे। ये लोग नहीं चाहते हैं कि वहां पर अच्छे स्कूल बनाएं जाएं और लोग तरक्की करें।
मेरे ख़िलाफ़ पूरी तरह से फ़र्ज़ी केस बनाकर इनकी तैयारी मुझे गिरफ़्तार करने की है. मुझे आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था। ये लोग गुजरात बुरी तरह से हार रहे हैं। इनका मक़सद मुझे गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकना है। 1/N
— Manish Sisodia (@msisodia) October 17, 2022
Must Read- नीमच: सरकारी स्कूल में सजेगा पटाखा बाजार, अस्थाई शेड का हो रहा है निर्माण
एक और ट्वीट करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं अगर जेल में भी चला जाऊंगा तो भी गुजरात में प्रचार नहीं रुकेगा। गुजराती अच्छा स्कूल, अस्पताल, नौकरी और बिजली पानी की व्यवस्था चाहता है। यह चुनाव अब चुनाव नहीं बल्कि आंदोलन होगा। मेरे घर पर रेड डाली गई लेकिन कुछ नहीं मिला सब कुछ खंगालने पर भी इनके हाथ कुछ नहीं लगा है यह केस फर्जी है।
लेकिन मेरे जेल जाने से गुजरात का चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं। आज हर गुजराती खड़ा हो गया है। अच्छे स्कूल, अस्पताल, नौकरी, बिजली के लिए गुजरात का बच्चा बच्चा अब चुनाव प्रचार कर रहा है। गुजरात का आने वाला चुनाव एक आंदोलन होगा।
— Manish Sisodia (@msisodia) October 17, 2022
मनीष सिसोदिया के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है। ट्वीट करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मनीष के घर पर और ऑफिस में रेड डालने के बाद कुछ नहीं मिला। उन्हें गुजरात में चुनाव प्रचार रोकने के लिए गिरफ्तार किया जा रहा है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा। गुजरात का हर व्यक्ति खुद आप का प्रचार करेगा।
मनीष के घर रेड में कुछ नहीं मिला, बैंक लॉकर में कुछ नहीं मिला। उन पर केस बिलकुल फ़र्ज़ी है
उन्हें चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था। उसे रोकने के लिए उन्हें गिरफ़्तार कर रहे हैं
पर चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं। गुजरात का हर व्यक्ति आज “आप” का प्रचार कर रहा है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 17, 2022
बता दें कि शराब घोटाला मामले में दिल्ली में अब तक 3 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के यहां 19 सितंबर को रेड डाली गई थी। उनके घर और ऑफिस सहित अन्य ठिकानों पर यह कार्रवाई हुई थी।