IRCTC Share Price : इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन आईआरसीटीसी के शेयरों ने आज जोरदार बिकवाली देखने को मिल रही है लेकिन शेयरों में करीब पांच प्रतिशत की गिरावट भी देखी जा रही है, आज सुबह IRCTC का शेयर टूटकर 696 रुपये की कीमत पर आ गया है जबकि बुधवार को IRCTC का शेयर 735 रुपये पर बंद हुआ था।
सरकार ने अपनी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है
गौरतलब है कि सरकार ने हाल ही में ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कंपनी में अपनी 5 प्रतिशत की हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है, इसके लिए आज 15 और कल 16 दिसंबर को बोली लगाई जाएगी, इस खबर के सामने आने के बाद से निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर हुआ है और शेयर में बिकवाली देखने को मिल रही है।
निवेशकों को 15 और 16 दिसंबर को मिल रहा बोली लगाने का मौका
गैर-खुदरा निवेशकों के लिए 15 दिसंबर को ओएफएस के तहत बोली लगाने की अनुमति दी गई है और निवेशक 16 दिसंबर तक इसके शयरों में बोली लगा या संशोधित सकते हैं। ओएफएस का न्यूनतम 25 प्रतिशत म्युचुअल फंड और बीमा कंपनियों के लिए आरक्षित है, जो फ्लोर प्राइस पर या उससे ऊपर वैध बोलियों की प्राप्ति के अधीन है। दूसरी तरफ खुदरा निवेशक 6 दिसंबर को बोली लगा सकते हैं। OFS का 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। एक्सचेंज ऑफर शेयरों की संख्या तय करेंगे जो फ्लोर प्राइस के आधार पर खुदरा श्रेणी में विचार किए जाने के योग्य हैं।
बाजार भाव से सस्ता मिलेगा शेयर
यहाँ बता दें कि IRCTC के 4 करोड़ शेयरों की 680 रुपये प्रति शेयर न्यूनतम मूल्य पर बिक्री से सरकार को 2,700 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। OFS के लिए शेयर का भाव बुधवार को बीएसई पर IRCTC के बंद भाव के मुकाबले 7.4 फीसदी कम है, नॉन रिटेल निवेशकों के लिए OFS को खुला है जबकि रिटेल निवेशकों के लिए यह शुक्रवार यानि 16 दिसंबर को खुलेगा।
सरकार की IRCTC में इतनी हिस्सेदारी
इंडियन रेलवे केटरिंगएंड टूरिज्म कारपोरेशन में सरकार की कुल हिस्सेदारी 67.4% है, 2019 में IRCTC का आईपीओ आने के बाद से कयास लगाया जा रहा था कि सरकार अपने विनिवेश योजना के तहत IRCTC सहित कई और कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटा सकती है जिसका अब सरकार ने अब ऐलान कर दिया है। सरकार IRCTC में OFS ऑफर फॉर सेल (OFS) के द्वारा अपनी हिस्सेदारी बेच रही है।