चंपावत, डेस्क रिपोर्ट। उत्तराखंड के चंपावत जिले के पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है। समाज कल्याण विभाग की ओर से 19,709 पेंशनरों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि जारी कर दी गई है। सामाजिक सुरक्षा संबंधी विभिन्न योजनाओं के पेंशन लाभार्थियों को तीन माह की पेंशन की एकमुश्त राशि 8,44,00,000 जारी कर दी गई है।
कर्मचारियों को जल्द मिलने वाली है गुड न्यूज, खाते में आएंगे 56000 से 81000 तक रुपए, जल्द मिलेगा लाभ
इन लाभार्थियों को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही की पेंशन राशि भेजी गई है।इसके तहत वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग लोगों को 4,500 रुपये, किसानों को 3600, परित्यक्ता, तीलू रौतेली पेंशन धारकों को तीन-तीन हजार रुपये और 18 साल से कम उम्र के दिव्यांगों को 2,100 रुपये पेंशन राशि दी गई है। यह पेंशन जुलाई से सितंबर तक के तीन महीने की है।
कर्मचारियों को मिलेगी एक और खुशखबरी! खाते में 63000 से 95000 तक बढ़ेगी सैलरी, जानें कैसे?
19709 पेंशनरों में वृद्धावस्था के 14,270, विधवा के 697, दिव्यांग 2,307, किसान 1,346परित्क्यता 430, तीलू रौतेली 407, 18 साल तक के 252 दिव्यांग को लाभ मिला है।समाज कल्याण विभाग की ओर से तीलू रौतेली पेंशन योजना के लाभार्थियों का आधार कार्ड बैंक खाते के साथ लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। सभी लाभार्थियों को पत्र के माध्यम से जानकारी दे दी गई है। आधार कार्ड लिंक न होने पर संबंधित लाभार्थी की पेंशन का भुगतान नहीं किया जाएगा।