Employees Holiday : कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। उन्हें अवकाश का लाभ मिलेगा। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। डीसी द्वारा जारी आदेश के तहत सरकारी छुट्टी की घोषणा की गई है।
29 जुलाई को सरकारी छुट्टी की घोषणा
दरअसल पंजाब के 1 जिले में 29 जुलाई को सरकारी छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। पंजाब के मलेरकोटला जिले में डीसी सयम अग्रवाल द्वारा आदेश जारी किया गया है। मोहर्रम के चलते हैं यह अवकाश घोषित किया गया। इस दिन मलेरकोटला में सभी सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालय सहित निजी शासकीय और अन्य सभी स्कूल बंद रहेंगे।
इसके अलावा बैंक शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे। DC ओर से जारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह आदेश उन शिक्षण संस्थानों विश्वविद्यालय, बॉर्ड, स्कूल कॉलेज पर लागू नहीं होगा। जहां परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। अतः ऐसे स्कूल कॉलेज, जिनमें परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। वहां अवकाश लागू नहीं होंगे।
दरभंगा : अवकाश को रद्द कर दिया गया
वहीं बिहार के दरभंगा जिले में जिला पदाधिकारी राजेश रोशन द्वारा आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत 29 जुलाई को मोहर्रम पर्व मनाए जाने के कारण विधि व्यवस्था की स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की आवश्यकता है। ऐसे में जिले में पदस्थापित सभी पदाधिकारी, तकनीकी पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के अवकाश को रद्द कर दिया गया है। 29 जुलाई को इनके लिए कार्य दिवस घोषित किया गया है।
रुद्रप्रयाग : बिना अवकाश स्वीकृत कराए मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में कर्मचारियों के अवकाश को लेकर महत्वपूर्ण आदेश जारी किए गए। जिसमें कहा गया कि केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने और मानसून को ध्यान में रखते हुए कोई भी अधिकारी बिना अवकाश स्वीकृत कराए मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार द्वारा आदेश जारी किया गया है। इसमें अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। मोबाइल नंबर जारी करते हुए अपरिहार्य कारणों में ही अवकाश की अनुमति लेने के निर्देश दिए गए हैं। वही आदेश में स्पष्ट किया गया कि नियत समय पर दैनिक रूप से अधिकारी कर्मचारियों को कार्यालय में उपस्थित होना होगा और हर समय अपना मोबाइल फोन स्विच ऑन रखने के निर्देश दिए गए।