Ration Card, Free Ration : राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है। अगर आप राशन कार्ड धारक हैं और सरकार की मुफ्त राशन योजना का लाभ उठा रहे थे तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है। सरकार द्वारा नियम एक बार फिर से परिवर्तन किए गए हैं, जो राशन कार्ड धारकों के लिए जानना बेहद अनिवार्य है।
राशन कार्ड धारकों के लिए केंद्र सरकार द्वारा बड़े तैयारी की गई है। इसके तहत अगर आप भी मुफ्त राशन योजना का लाभ ले रहे तो आपको इसके साथ कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए सरकार द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। केंद्र सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों के लिए नियम में बदलाव किए गए हैं।
राशन कार्ड की दुकानों पर एक नई डिवाइस का इस्तेमाल
इसके तहत राशन कार्ड की दुकानों पर एक नई डिवाइस का इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे राशन कार्ड धारकों को बड़ा फायदा मिलेगा। सरकार की ओर से जारी के नियम के तहत दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल डिवाइस को जरूरी कर दिया गया है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत लाभार्थियों को पूरी मात्रा में खाद्यान्न मिल सके, इसके लिए राशन कार्ड की दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल डिवाइस को इलेक्ट्रॉनिक तराजू से जोड़े जाने के लिए कानून नियमों में संशोधन किया गया।
पोषक तत्वों से भरपूर फोर्टीफाइड चावल का वितरण
यदि आप राशन कार्ड धारक है सरकार की मुफ्त राशन योजना का लाभ उठा रहे हैं तो देश के 269 जिलों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से पोषक तत्वों से भरपूर फोर्टीफाइड चावल का वितरण किया जा रहा है। देश के बाकी जिले में मार्च 2024 की समय सीमा से पहले इसे कवर किए जाने की तैयारी की गई है। केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा द्वारा इसकी जानकारी दी गई है।
संजीव ने कहा कि विशेष दो चरणों में सफलतापूर्वक लागू किया गया है। यह केंद्र सरकार की अनूठी सफल पहल है। वही सामने आए आंकड़े और लोगों की प्रतिक्रिया से सरकार काफी उत्साहित है। पहले कुछ गलतफहमी हुई थी लेकिन उसे अब दूर कर लिया गया है। वहीं स्वस्थ भारत के लिए यह एक बड़ा कदम साबित होने वाला है।
अब तक 269 जिलों में पीडीएस के माध्यम से चावल का वितरण शुरू किया जा चुका है। जिस गति से प्रगति की जा रही है। कई जिलों में भी समय सीमा से पहले योजना को लागू किया जाएगा। बता दे कि देश में करीब 735 जिले हैं। जिनमें से 80 फीसद से ज्यादा लोग चावल का सेवन करते हैं। ऐसे में इस योजना से देश में कुपोषण जैसी बीमारी से लड़ने में सहायता मिलेगी।
केरल : इन राशन कार्ड धारकों को अब केरोसिन का लाभ
वहीं केरल में राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है। 51.81 लघु राशन कार्ड धारकों को बड़ा झटका लगा है। सफेद और नीले राशन कार्ड धारकों को अब केरोसिन का लाभ नहीं दिया जाएगा। उन्हें इस सुविधा से वंचित कर दिया गया है जबकि 41.44 लाख राशन कार्ड धारकों को 3 महीने में आधे लीटर केरोसिन का लाभ मिलेगा।
दरअसल पीले और गुलाबी राशन कार्ड धारकों को 3 महीने में 8 लीटर केरोसिन उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा वैसे राशन कार्ड धारक, जिनके घर अब तक बिजली नहीं पहुंची है। उन्हें 3 महीने में 6 लीटर केरोसिन का लाभ दिया जाएगा। अप्रैल मई महीने में उन्हें केरोसिन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
तमिलनाडु सरकार द्वारा बड़ी तैयारी
तमिलनाडु सरकार द्वारा बड़ी तैयारी की गई है। इसके तहत 8 अप्रैल को राशन कार्ड में संशोधन के लिए आयोजित शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। राशन कार्ड सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले गरीब लोगों के लिए यह कार्ड जारी किया जाता है। इस राशन कार्ड से हितग्राही चावल, दाल, घी आधी मुफ्त में और सस्ते दामों पर ले सकते हैं। इसके अलावा उन्हें पोंगल उपहार पैकेज., महिला अधिकार राशि जैसे अन्य सहायता भी उपलब्ध कराई जाती है।
वहीं अब तमिलनाडु सरकार द्वारा अप्रैल महीने वर्ष 2023 के महीने के लिए शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। इसकी घोषणा कर दी गई है। सरकार द्वारा हर महीने लोगों की शिकायत निवारण के लिए शिविर का आयोजन किया जाता है। मासिक सार्वजनिक वितरण योजना के लिए जन शिकायत शिविर कल 8 अप्रैल सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चेन्नई के 19 क्षेत्रीय सहायक आयुक्त कार्यालय में आयोजित की जाएगी। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।
इस शिविर में लोग राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के साथ ही नाम हटाने, पता परिवर्तन, मोबाइल नंबर पंजीकरण सहित नए परिवार कार्ड के परिवर्तन और पंजीकरण सहित डुप्लीकेट परिवार कार्ड के आवेदन और सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।