Ration Card : राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, मुफ्त राशन सहित मिलेगा मोटे अनाज का लाभ, खाते में बढ़कर आएंगे रुपए, मिलेगा लाभ

Kashish Trivedi
Published on -

Ration Card Benefit : राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है। मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा मिलेट मिशन को हरी झंडी दी गई है। इसका लाभ राशन कार्ड धारकों को मिलेगा। अंत्योदय योजना में है राशन कार्ड धारक को 1 किलो मंडुआ 1 रुपया में मिलेगा इसके साथ ही राशन कार्ड धारकों को आने वाली सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी।

1 किलो मंडुआ 1 रुपया में उपलब्ध कराया जाएगा

उत्तराखंड मिलेट मिशन को हरी झंडी दिए जाने के बाद ही इस योजना के तहत अब 1 किलो मंडुआ 1 रुपया में उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना को देहरादून, उधम सिंह नगर, हरिद्वार, नैनीताल जिले में शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही मंडुआ के उत्पादन और मार्केटिंग को बढ़ावा देने के लिए 73 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। योजना के तहत सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों से मंडुआ 35.78 प्रति किलो खरीदा जायेगा। केंद्र सरकार द्वारा बजट में अन्य योजना की घोषणा की गई थी। इसके साथ ही मोटे अनाजों को बढ़ावा दिया जाएगा। उत्तराखंड में मिलिट्री मिशन लागू किया जाएगा इसके लिए मंत्रिमंडल में योजना को मंजूरी दी गई है।

UP : फॅमिली कार्ड के जरिये राशन का लाभ

वही उत्तर प्रदेश के अयोध्या खजुरहट में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत राशन कार्ड उपभोक्ता को निशुल्क गेहूं चावल और चीनी का भी वितरण किया जाएगा। इसके लिए 2 दिन और तिथि को विस्तारित किया गया है सप्लाई इंस्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप शुक्ला द्वारा बुधवार को जानकारी दी गई। जिसमें कहा गया है की राशन कार्ड उपभोक्ताओं को खाद्यान्न पूर्ण रूप से वितरित नहीं होने के कारण इसकी तिथि को बढ़ाया गया है। राशन देने से वंचित उपभोक्ताओं को 2 दिन अत्यधिक वितरण का समय दिया गया है। अब उपभोक्ता 18 फरवरी तक मुफ्त राशन योजना का लाभ ले सकेंगे। इसके अलावा जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, वह भी फॅमिली कार्ड के जरिये राशन का लाभ ले सकेंगे।

खाते में भेजे जायेंगे 300 रूपए

हरियाणा सरकार की तरफ से बीपीएल राशन कार्ड धारक और अंत्योदय कार्ड धारकों 2 लीटर सरसों का तेल मुफ्त देने का ऐलान किया गया है। जून 2021 में तेल की कीमत बढ़ने पर सरकार द्वारा राशन डिपो में तेल का वितरण बंद कर दिया गया था। ऐसे में तेल के लिए कार्ड धारकों को ढाई सौ रुपए महीने खाते में भेजे जाने की योजना बनाई गई थी। हालांकि 250 रुपए की जगह अब इसे बढ़ाकर 300 रूपए करने की बात की जा रही है। इस बदलाव का फायदा राशन कार्ड धारकों को मिलेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News