कर्मचारियों-पेंशनरों को बड़ी राहत, नियम में संशोधन, छुट्टी और पेंशन में मिलेगा बड़ा लाभ

Pooja Khodani
Published on -
government employees pensioners

चंडीगढ़, डेस्क रिपोर्ट। हरियाणा के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है।राज्य सरकार (Haryana Government) ने कर्मचारियों और पेंशनरों के हित में बड़ा फैसला लिया है। सीएम मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक दो बड़े फैसले लिए गए है। पहला अब हरियाणा में सिंगल पुरुष सरकारी कर्मचारी भी चाइल्ड केयर लीव ले सकेंगे और दूसरा पेंशनरों को अब पेंशन के लिए आवेदन नहीं करना पड़ेगा।

MPPSC: उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर, आज जारी होंगे इन 2 परीक्षाओं के एडमिट कार्ड, जुलाई में परीक्षा

दरअसल, सोमवार को हरियाणा सिविल सेवा (अवकाश) नियम, 2016 में संशोधन को कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई। यह नियम हरियाणा सिविल सेवा (अवकाश) प्रथम संशोधन नियम, 2022 कहे जाएंगे।आसान शब्दों में समझें तो हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को चाइल्ड केयर लीव (CCL) देने के नियमों में संशोधन किया गया है।इसके तहत अब पुरूष कर्मचारी भी चाइल्ड केयर लीव ले सकते है। पहले कर्मचारी अपने दो बच्चों के 18 साल का होने तक अधिकतम दो साल (730 दिन) की चाइल्ड केयर लीव ले सकते थे, लेकिन अब दिव्यांग बच्चों के मामले में आयु सीमा को कम कर दिया गया है। यानी कि कर्मचारी अब 40 % या इससे अधिक दिव्यांग बच्चों के लिए कभी भी चाइल्ड केयर लीव ले सकते हैं।

इतना ही नहीं अगर दोनों पति-पत्नी सरकारी कर्मचारी हैं और महिला की मौत हो जाती है तो उसके पति को बाकी बची हुई चाइल्ड केयर लीव लेने का अधिकार होगा। वही कैबिनेट बैठक में पेंशनरों को भी बड़ी राहत दी गई है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि अब किसी को वृद्धावस्था पेंशन बनवाने के लिए आवेदन नहीं देना पड़ेगा। फॉर्म भरना, दफ्तरों के चक्कर काटना, कई तरह के वेरिफिकेशन करवाना, हमने इन सब झंझटों को खत्म करके वृद्धावस्था पेंशन देने की प्रक्रिया को बेहद सरल कर दिया है, जिसे हमने आज कैबिनेट में पारित कर दिया है।

MPPSC: उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, इन पदों पर निकली भर्ती, 11 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन, जाने आयु-पात्रता

इसके तहत 60 साल पार वाले पेंशनरों को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता (old age pension) के लिए आवेदन नहीं करना पड़ेगा। परिवार पहचान पत्र (PPP) रिकार्ड में अगर निर्धारित आयु सीमा पार कर चुके लोगों की सालाना आय 2 लाख रुपये से कम है तो उन्हें पेंशन मिलेगी।

https://twitter.com/mlkhattar/status/1541380850008608769

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News