जनता से मिलने मंच से नीचे उतरे विधायक, हार्ट अटैक आया और मौत

bjp-mla-jagan-prasad-garg-due-to-heart-attack-during-election-campaign-

आगरा। आगरा उत्तरी विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक जगन प्रसाद गर्ग का बुधवार को निधन हो गया. वे आगरा उत्तरी विधानसभा से लगातार पांचवी बार चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे थे| विधायक गर्ग भाजपा प्रत्याशी एस पी सिंह बघेल के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे थे और जैसे ही वो लोगों से मेल-मुलाकात करने के लिए उनके पास गए अचानक उनको दिल का दौरा पड़ा। उनको तुरंत पुष्‍पांजलि हॉस्‍पीटल ले जाया गया जहां डॉक्‍टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। विधायक की अचानक मौत से उनके समर्थकों में शोक की लहर है|  

 विधायक जगन प्रसाद गर्ग को साफ छवि का नेता माना जाता था| विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने अपने क्षेत्र में जनता के लिए काफी काम किए थे| उनकी मौत की ख़बर से बृज क्षेत्र बीजेपी में शोक की लहर है|  वो लंबे समय तक राम लीला कमेटी के अध्‍यक्ष रहे। जगन प्रसाद ने राजनीतिक करियर उपचुनाव से शुरु किया था। 1998 में उन्‍होंने पहला उपचुनाव जीता था। आगरा पूर्वी सीट जो बाद में बदलकर उत्‍तरी हो गई के विधानसभा क्षेत्र में वैश्‍य वोट जगन प्रसाद गर्ग के खाते में ही हमेशा जाता था। 65 वर्ष की उम्र उन्‍होंने अंतिम सांस ली।   बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी| बुधवार की दोपहर एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद वे मंच से नीचे आकर लोगों से मिल रहे थे. तभी अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वे गिर पड़े. फौरन उनके समर्थक और बीजेपी कार्यकर्ता उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे|  जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया|


About Author
Avatar

Mp Breaking News