बीजेपी विधायक पर जानलेवा हमला, होली मिलने के बहाने मारी गोली

Published on -
bjp-mla-shoot-in-holi-festival-meeting-in-up

लखनऊ। होली ऐसे त्योहार है जब दुश्मन भी एक दूसरे के गले लग कर रंग लगाते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश में होली मिलने के बहाने बीजेपी विधानयक को गोली मारने की घटना सामने आई है। यूपी के लखीमपुर खीरी-सदर से विधायक योगेश वर्मा पर जानलेवा हमला हुआ है। उनपर गोली लने की वारदात सामने आई है जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गोली चलने के बाद भगदग होने से आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी विधायक योगेश के पैर में गोली लगी है। डाक्टर के मुताबिक अब वह खतरे से बाहर हैं। बताया जा रहा है हमला करने वाले रेत खनन माफिया हैं। घटने के बाद डीजीपी ने तत्काल विधायक के गनर को निलंबित कर दिया है। उन्होंने आईजी रेंज लखनऊ को मौका ए वारदात पर जाने के आदेश दिए हैं। 

वहीं लखीमपुर की एसपी पूनम ने कहा है कि विधायक योगेश वर्मा को होली महोत्सव के दौरान पार्टी ऑफिस में गोली मारी गई. आरोपी द्वारा चलाई गई गोली से विधायक को पैर में गोली लगी है. उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, फिलहाल विधायक खतरे से बाहर हैं. इस घटनाकांड का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News