VIDEO: एयरपोर्ट पर घंटों रोके जाने से नाराज हुए भाजपा सांसद

Published on -
bjp-mp-manoj-tiwari-stop-on-raipur-airport

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार करने पहुंचे भाजपा सांसद मनोज तिवारी को रायपुर एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। वह प्रदेश के नवागढ़ में अपने प्रस्तावित दौरे के मुताबिक रायपुर पहुंचे थे। लेकिन उन्हें यह कह कर रोक लिया गया कि कलेक्टर से सभा करने की अभी अनुमति नहीं मिली है। भाजपा सांसद ने अपनी नाराजगी ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर जाहिर की है। 

उन्होंने वीडिया में कहा कि पिछले डेढ़ घंटे से रायपुर एयरपोर्ट पर खड़ा हूं। मेरी पहली सभा थी नवागढ़ में लेकिन पायलट बता रहे हैं कि कलेक्टर की परमिशन नहीं आई है। और मैं बहुत परेशानी में खाड़ा हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा है प्रस्तावित सभा में परमिशन न देना यह किसकी चूक है। किसने ऐसा गड़बड़ी किया। ऐसा लग रहा है जानबूझकर  कोई हमारी सभा में बाधा डाल रहा है। मैं समझता हूं इस मामले में निर्वाचन आयोग भी इस मामले में संज्ञान ले और प्रदेश में जो लोग चुनाव व्यवस्था देख रहे हैं वह भी इस मामले में संज्ञान लें। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News