MP Kisan : मध्य प्रदेश में इस समय गेहूं उपार्जन ने तेजी पकड़ रखी है, अब तक राज्य शासन ने 5 लाख 80 हजार मीट्रिक टन से अधिक गेहूं का उपार्जन कर लिया है इतना ही नहीं सरकार ने जिस किसान से गेहूं ख़रीदा है उसे 757 करोड़ 36 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर प्रदेश में अभी तक 74,697 किसानों से 5 लाख 80 हजार 711 मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया जा चुका है। किसानों को उपार्जित गेहूँ का भुगतान भी लगातार किया जा रहा है। अभी तक 757 करोड़ 36 लाख रुपये का भुगतान किसानों को किया जा चुका है।

2600 रुपये MSP पर गेहूं खरीद रही मध्य प्रदेश सरकार
उन्होंने बताया कि गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2425 रूपये है और राज्य सरकार द्वारा 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जा रहा है। इस तरह से मध्य प्रदेश में गेहूं की खरीदी 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। गेहूं की खरीदी 5 मई तक जारी रहेगी।
MP में अब तक 13 लाख 98 हजार किसानों ने करवाया पंजीयन, 31 मार्च अंतिम तारीख
खाद्य मंत्री ने बताया इस वर्ष अभी तक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये 13 लाख 98 हजार किसानों ने पंजीयन करवाया है, किसानों का पंजीयन लगातार जारी है उन्होंने याद दिलाया है कि पंजीयन की अंतिम तारीख 31 मार्च है। राजपूत ने किसान भाइयों से अपील की है कि जिन किसानों ने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है वे जल्दी पंजीयन करा लें क्योंकि पंजीयन के लिए अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं।
देखें किस जिले से कितना हुआ गेहूं उपार्जन
- अब तक उज्जैन में एक लाख 19 हजार 535 मीट्रिक टन, सीहोर में 83735 मीट्रिक टन, देवास में 60456 मीट्रिक टन, शाजापुर में 60282 मीट्रिक टन, इंदौर में 42765 मीट्रिक टन, भोपाल में 38640 मीट्रिक टन और राजगढ़ में 36457 मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन हुआ है।
- उधर मंदसौर में 25292 मीट्रिक टन, आगर मालवा में 23604 मीट्रिक टन, धार में 20564 मीट्रिक टन, विदिशा में 19593 मीट्रिक टन, हरदा में 13451 मीट्रिक टन, खण्डवा में 11082 मीट्रिक टन, रतलाम में 10857 मीट्रिक टन और नीमच में 3351 मीट्रिक टन गेहूं खरीद जा चुका है।
- इसी तरह नर्मदापुरम में 3307 मीट्रिक टन, झाबुआ में 2965 मीट्रिक टन, रायसेन में 2708 मीट्रिक टन, बैतूल में 1000 मीट्रिक टन, दमोह में 460 मीट्रिक टन, खरगौन में 329 मीट्रिक टन, गुना में 252 मीट्रिक टन, सागर में 22 मीट्रिक टन और अलीराजपुर में 4 मीट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन किया जा चुका है।