नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के 29 उम्मीदवरों का नाम शामिल किया गया है। वहीं, दस उम्मीदवार प. बंगाल के शामिल किए गए हैं। आज ही बीजेपी में शामिल हुईं जयाप्रदा को यूपी की रामपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है। वह सपा के आजम खान के खिलाफ चुनाव लडे़ंगी। सबसे बड़ा बदलाव केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और वरूण गांधी की सीट बदली गई है। वहीं, यूपी कैबिनेट में मंत्री रीता बहुगुणा जोशी का नाम शामिल है।
बीजेपी ने जारी की 39 उम्मीदवारों की लिस्ट, जया प्रदा को रामपुर से मिला टिकट
Published on -